Indian Railways: बिहार यूपी समेत इन राज्यों की 20 ट्रेनें हुई रद्द, 11 के बदले रूट, यात्रा पर निकलने से पहले देखिए लिस्ट

अक्सर देशभर में कई तरह के रेलवे सबंधी कार्यों के कारण ट्रेनों को रद्द या उनके रूट बदल दिए जाते है। इसी क्रम में बिहार, यूपी, पंजाब, बंगाल और असम से चलने वाली 20 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है और कुल 11 ट्रेनों के रूट बदल दिए गए है।
ऐसे में अगर आप भी इन रूट से होकर यात्रा करने वाले है तो ये खबर आपके काम की साबित होने वाली है। यात्रा पर निकलने से पहले आपको भी निचे दिए गए ट्रेनों के लिस्ट को एक बार जरूर देख लेना चाहिए।
इस कारण से ट्रेनें हुई रद्द
दरअसल बिहार के मुजफ्फरपुर-पनियहवा रेलखंड में बगहा-वाल्मीकिनगर स्टेशनों के बीच दोहरीकरण कार्य के चलते 11 और 12 सितंबर को प्री-एनआई तथा 13 से 15 सितंबर तक एनआई कार्य किया जाएगा।
जिस कारण से 20 ट्रेनों का परिचालन रद्द, 11 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन तथा दो ट्रेनों को नियंत्रित कर चलाया जाएगा। रद्द की गईं 20 में से 12 ट्रेनें बिहार के मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन से होकर जाती हैं।
इन ट्रेनों के बदले गए रूट
- 13 से 15 सितंबर तक खुलने वाली 12557-58 सप्तक्रांति एक्सप्रेस छपरा-थावे-कप्तानगंज होकर चलेगी।
- रक्सौल से 13 से 15 सितंबर तक खुलने वाली 15273 व अनंद विहार से 14 सितंबर को खुलने वाली 15274 सत्याग्रह एक्सप्रेस थावे-छपरा-मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-होकर चलेगी।
- 11 से 13 सितंबर तक खुलने वाली 19037 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी एक्सप्रेस व 13 से 15 सितंबर तक खुलने वाली 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर-छपरा-थावे-कप्तानगंज होकर चलेगी।
- आनंद विहार से 13 सितंबर को खुलने वाली 12212 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर गरीबरथ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-सीवान-छपरा-मुजफ्फरपुर होकर चलेगी।
- मुजफ्फरपुर से 15 सितंबर को खुलने वाली 12211 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार गरीबरथ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा-सीवान-गोरखपुर होकर चलेगी।
- गुवाहाटी से 13 सितंबर को खुलने वाली 15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा-सीवान-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी।
इन ट्रेनों को किया गया रद्द
- मुजफ्फरपुर-प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस (12537)- 13 सितंबर को रद्द
- प्रयागराज रामबाग-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस (12538)- 13 सितंबर को रद्द
- दरभंगा-अमृतसर जननायक एक्सप्रेस (15211)- 12 से 15 सितंबर तक रद्द
- अमृतसर-दरभंगा जननायक एक्सप्रेस (15212)- 12 से 15 तक रद्द
- सहरसा-अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस (15529)- 13 को रद्द
- अमृतसर-सहरसा जनसाधारण एक्सप्रेस (15530)- 14 को रद्द
- गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस (15052)- 14 सितंबर को रद्द
- कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस (15051)- 15 सितंबर को रद्द
- गुवाहाटी-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस (15653)- 13 सितंबर को रद्द
- जम्मूतवी-गुवाहाटी अमरनाथ एक्सप्रेस (15654)- 15 सितंबर को रद्द
- दरभंगा-अजमेर स्पेशल(05537) – 13 सितंबर को रद्द
- अजमेर-दरभंगा स्पेशल (05538)- 14 सितंबर को रद्द
इसके अलावा दरभंगा से 16 सितंबर को खुलने वाली 22551 दरभंगा-जालंधर सिटी अंत्योदय एक्सप्रेस सगौली , भैरोगंज के बीच 120 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।
और पढ़े: Indian Railway: ट्रेन की स्पीड बताती है डब्बों का रंग, जानें- लाल, नीले, हरे रंग में सबसे तेज कौन……
और पढ़े: Indian Railway: चलती ट्रेन में बिगड़ जाए किसी की तबियत तो ऐसे लीजिए मदद, जानें- कैसे मिलेगा इलाज?