Bihar Board: लड़कियों के परीक्षा सेण्टर पर 2 लड़कों को देनी पड़ी बोर्ड परीक्षा, जानिए वजह

बात बिहार बोर्ड परीक्षा की हो और उसमे कोई अजब गजब कारनामा न हो ऐसा हो ही नहीं सकता। राज्य में फिलहाल मेट्रिक की परीक्षा चल रही है और इसी बीच एक नया मामला सामने आया है।
हुआ यूँ की लड़कियों के लिए आवंटित परीक्षा सेण्टर पर दो लड़कों को 10वीं की बोर्ड परीक्षा देना पड़ा। अब ये मामला चर्चा का विषय बना हुआ है, सभी इसकी पीछे की वजह जानने को लेकर उत्सुक है।
लड़कियों के परीक्षा सेण्टर पर घटी अनोखी घटना
गौरतलब है की बिहार के 1585 परीक्षा केंद्रों पर बिहार बोर्ड द्वारा मैट्रिक परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कुल 16 लाख 94 हजार 781 बच्चे इस परीक्षा में शामिल हो रहे है। इनमें 8 लाख से ज्यादा छात्राएं और 8 लाख 72 हजार से ज्यादा छात्र शामिल हैं।
लेकिन बिहार की राजधानी पटना के गर्ल्स एग्जाम सेंटर पर एक अनोखी घटना घटी। जहाँ लड़कियों के परीक्षा केंद्र पर दो लड़के परीक्षा देने पहुंच गए। इस वाकये को देख कर वहां मौजूद अधिकारी भी दंग रह गए। यही नहीं दोनों लड़कों को गर्ल्स एग्जाम सेंटर में परीक्षा भी दिलाई गई।
दोनों लड़कों का परीक्षा केंद्र लड़कियों के एग्जाम सेंटर पर

मामला सामने आने के बाद सब इसके पीछे का कारण जानने को लेकर उत्सुक थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस बात का भी खुलासा आखिरकार हो ही गया। दरअसल दोनों लड़कों के एडमिट कार्ड पर नाम के आगे कुमार की जगह कुमारी लिखा हुआ था।
जिस वजह से दोनों लड़कों का परीक्षा केंद्र लड़कियों के एग्जाम सेंटर पर पड़ गया। जिसके बाद उसी परीक्षा सेंटर पर अलग कमरे में दोनों को परीक्षा ली गई। बता दे की पूरा मामला पटना के बांकीपुर गर्ल्स हाई स्कूल का है।
फूलों से सजाया गया था एग्जाम सेंटर
इस परीक्षा सेण्टर को आदर्श सेंटर माना जाता है। परीक्षा से पहले इस सेंटर को फूलों से भी सजाया गया था। इसके अलावा बिहार बोर्ड की परीक्षा दे रही 38 इंच की रूपा की कहानी भी चर्चा का विषय बना हुआ है।
वहीँ इस बार बिहार बोर्ड के आदेश का असर दिख रहा है। अधिकांश परीक्षार्थी और अभिभावक निर्धारित समय से पहले ही परीक्षा केन्द्रों पर पहुंच गए थे। पहले दिन नकल के आरोप में 24 परीक्षार्थी निष्कासित किए गए। वहीँ नवादा से दूसरे की जगह परीक्षा देते एक छात्र को पकड़ा गया।
और पढ़ें: BPSC TRE 3: बिहार में तीसरे चरण में 86474 शिक्षकों की होगी भर्ती, जानिए किस क्लास के लिए कितने पद?
और पढ़ें: Vande Sleeper Express: खत्म हुआ इंतजार! आ रही है स्लीपर वंदे भारत, इन दो रूटों पर आएंगी नजर