कांवरियों के लिए चलेगी 18 जोड़ी स्पेशल ट्रेन, इन ट्रेनों का होगा ठहराव जाने टाइम टेबल और रूट

18 pairs of special trains will run for Kanwariyas, these trains will stop

दोस्तों श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं की बढ़ती हुई भीड़ को देखकर और कांवरियों की सुविधा के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था की है। तो अगर आप भी इस सावन बाबा नगरी देवघर जाने की सोच रहे हैं तो पढ़िए पूरी खबर-

आसनसोल और पटना के बीच अब 18 जोड़ी नई श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा जसीडीह और बैद्यनाथ धाम के बीच हर दिन 6 स्पेशल ट्रेनों का ठहराव होगा यानी 3 जोड़ी नमो स्पेशल ट्रेनें और कई मेल एक्सप्रेस जसीडीह स्टेशन पर रुकेगी।

आपको बता दें कि आसनसोल रेल मंडल की ओर से यह जानकारी दी गई है कि – 18 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के साथ ही जसीडीह और बैद्यनाथ धाम के बीच हर दिन 6 स्पेशल ट्रेन भी चलेगी यानी कि हर दिन 3 जोड़ी मेमो स्पेशल ट्रेनें और कई मेल एक्सप्रेस ट्रेन जसीडीह में भी रुकेंगे।

इसके अलावा 8 मेल एक्सप्रेस जो सुल्तानगंज में बाबा अजगैबीनाथ मंदिर से देवघर में बैधनाथ मंदिर तक चलती हैं, सुल्तानगंज के भक्तों को आगमन मे सुविधा हो इसके लिए सुल्तानगंज में भी अब उनका ठहरा होगा।

ट्रेन परिचालन की व्यवस्थाएं

अब आपको बताते हैं कि कौन सी ट्रेन, किस तारीख को कितने बजे, किस जगह से रवाना होगी

गाड़ी संख्या 03511 आसनसोल-पटना श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 3 जुलाई से 30 अगस्त 2023 तक प्रत्येक बुधवार और सोमवार को 16:50 बजे आसनसोल से रवाना होकर 23:55 बजे पटना पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 03512 पटना-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल 4 जुलाई से 31 अगस्त 2023 तक प्रत्येक गुरुवार और मंगलवार को 1:15 बजे पटना से रवाना होकर 8:30 बजे रात्रि में आसनसोल पहुंचेगी।

आपको बता दें कि यह ट्रेन चितरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशन पर रुकेगी और इस ट्रेन में जनरल सेकंड क्लास और सेकंड क्लास श्रेणी के चेयर कार की सुविधा होगी।

 

जसीडीह-बैद्यनाथ धाम-जसीडीह मेमो स्पेशल

  • जसीडीह-बैद्यनाथ धाम-जसीडीह मेमो स्पेशल 4 जुलाई से 31 अगस्त 2023 तक चलेगी
  • ट्रेन संख्या 03501,15:45 बजे जसीडीह से खुलकर 16:05 बजे बैद्यनाथ धाम पहुंचेगी।
  • ट्रेन संख्या 03503 यह ट्रेन 18:50 बजे जसीडीह से खुलकर 19:05 बजे वेदनाथ धाम पहुंचेगी।
  • ट्रेन संख्या 03505 यह ट्रेन 21:00 बजे जसीडीह से खुलकर 21:20 बजे बैद्यनाथधाम पहुंचेगी।
  • ट्रेन संख्या ( 03502/03504/03506 ) बैद्यनाथ धाम जसीडीह मेमो स्पेशल प्रत्येक दिन वैद्यनाथ धाम से 16:15 बजे , 19:15 बजे और 21:30 बजे खुलकर क्रमशः 16:30 बजे, 19:35 बजे और 21:50 बजे जसीडीह पहुंचेगी।

कौन-कौन सी ट्रेन रुकेगी जसीडीह स्टेशन पर

  • गाड़ी संख्या 12305 12306 राजधानी एक्सप्रेस
  • गाड़ी संख्या 12273 12274 दुरंतो एक्सप्रेस
  • गाड़ी संख्या 12023 12024 जनशताब्दी एक्सप्रेस
  • गाड़ी संख्या 12303 12304 पूर्वा एक्सप्रेस
  • गाड़ी संख्या 12359 12360 गरीब रथ एक्सप्रेस
  • गाड़ी संख्या 12235/ 12236 हमसफर एक्सप्रेस

इन सभी मेल एक्सप्रेस पैसेंजर ट्रेनों को छोड़कर और भी जितनी ट्रेनें जसीडीह स्टेशन पर ठहरती है, उन सभी के ठहराव अवधि को बढ़ाया जा रहा है।

कौन-कौन सी ट्रेन रुकेगी सुलतानगंज स्टेशन पर

आपको बता दे की वो सभी ट्रेनें श्रावणी मेला के दौरान अपने-अपने परिचालन होने वाले दिनों में सुल्तानगंज स्टेशन पर 2 मिनट ज्यादा रुका करेगी –

  • ट्रेन संख्या 12253 यशवंतपुर भागलपुर एक्सप्रेस (साप्ताहिक)
  • ट्रेन संख्या 122 54 भागलपुर यशवंतपुर एक्सप्रेस (साप्ताहिक )
  • ट्रेन संख्या 13423 भागलपुर अजमेर एक्सप्रेस (सप्ताहिक)
  • ट्रेन संख्या 13424 अजमेर भागलपुर एक्सप्रेस (सप्ताहिक)
  • ट्रेन संख्या 15619/ 15620 गया- कामाख्या-गया (साप्ताहिक)
  • एक्सप्रेसट्रेन संख्या 15625/ 15626 देवघर- अगरतला- देवघर

इन ट्रेनों का होगा विस्तार

आपको बता दें कि ट्रेन संख्या 034804 किऊल- जमालपुर डेमू पैसेंजर ट्रेन का विस्तार सुल्तानगंज तक किया जाएगा और यह ट्रेन 00:45 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी। इसके अलावा गोरखपुर और देवघर के बीच 21 अगस्त तक श्रावणी मेला विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।

18 pairs of special trains will run for Kanwariyas, these trains will stop

जिसमें ट्रेन संख्या 05028/ 05027 गोरखपुर- देवघर- गोरखपुर ट्रेन को 61 पैरों की वृद्धि के साथ देवघर से गोरखपुर तक चलाने का निर्णय किया गया है, वही ट्रेन संख्या 05028 गोरखपुर देवघर स्पेशल 2 जुलाई से 31 अगस्त 2023 तक 20:00 बजे गोरखपुर से प्रस्थान कर के अगले दिन 12:40 बजे देवघर पहुंचेगी।

इसी तरह ट्रेन संख्या 05027 देवघर गोरखपुर स्पेशल 3 जुलाई से 31 अगस्त तक प्रतिदिन देवघर से 18:50 बजे खुलकर अगले दिन 11:20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी इस दौरान यह ट्रेन 61 फेरे लगाएगी।आपको बता दें कि इन ट्रेनों के अलावा भी और कई विशेष ट्रेनें सावन महीने में श्रावणी मेला और कांवरियों को ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा परिचालित की जा रही है।

गया -जसीडीह -गया श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन

आपको बता दें कि गया जसीडीह गया और जसीडीह बासुकीनाथ जसीडीह के बीच विशेष ट्रेनों को परिचालन किया जाएगा। ट्रेन संख्या 03698 गया से जसीडीह तक श्रावणी मेला स्पेशल यह ट्रेन गया से 5 जुलाई से शुरू होकर 31 अगस्त 2023 तक प्रतिदिन 20:55 बजे गया से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 5:45 बजे तक जसीडीह पहुंचेगी।

और ट्रेन संख्या 03697 जसीडीह- गया श्रावणी मेला स्पेशल ये ट्रेन 6 जुलाई से 1 सितंबर तक हर रोज 7:45 बजे जसीडीह से खुलकर उसी दिन 17:50 बजे गया पहुंचेगी।

जसीडीह-बासुकीनाथ- जसीडीह मेला स्पेशल ट्रैन 

जसीडीह-बासुकीनाथ श्रावणी मेला स्पेशल 4 जुलाई से 31 अगस्त तक जसीडीह से 12:30 बजे खुलेगी और 13:15 बजे बासुकीनाथ पहुंचेगी।

  • ट्रेन संख्या (03659) बासुकीनाथ-जसीडीह श्रावणी मेला स्पेशल 4 जुलाई से 31 अगस्त, 2023 तक बासुकीनाथ से 13:30 बजे खुलेगी और 14:15 बजे जसीडीह पहुंचेगी।
  • ट्रेन संख्या (03657/03658) जसीडीह और बैद्यनाथधाम के बीच एक जोड़ी नियमित चलने वाली ये ट्रैन रद्द  रहेगी।
  • ट्रेन संख्या (12253) यशवंतपुर-भागलपुर अंग एक्सप्रेस (साप्ताहिक),
  • ट्रेन संख्या (12254) भागलपुर-यशवंतपुर अंग एक्सप्रेस (साप्ताहिक),
  • ट्रेन संख्या (13423) भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस (साप्ताहिक),
  • ट्रेन संख्या (13424) अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस (साप्ताहिक),
  • ट्रेन संख्या ( 15619/15620) गया-कामाख्या-गया साप्ताहिक एक्सप्रेस,
  • ट्रेन संख्या (15625 /15626) देवघर-अगरतला-देवघर एक्सप्रेस मेला अवधि के दौरान नामित दिनों में सुल्तानगंज में दो मिनट का अतिरिक्त ठहराव प्रदान करेगी.