Bihar Bridge : बिहार में गंगा नदी पर बिछेगा मेगा ब्रिज का जाल

गंगा नदी उत्तराखंड से निकल कर यह नदी उत्तर प्रदेश बिहार होते हुएं यह नदी झारखंड के रास्ते बंगाल के खड़ी में गिरती है इसी दौरान यह नदी बिहार को दो हिस्सो मे कर देती है जिस वजह से बिहार में बेहतर रोड कनेक्टिविटी के लिए कई मेगा ब्रिज का निर्माण गंगा नदी पर हो रहा है।
बनेगा गंगा नदी पर 18 मेगा ब्रिज
बिहार में गंगा नदी के ऊपर पुलों की संख्या में वृद्धि की योजना बनाई गई है। फिलहाल, राज्य में सात पुल हैं, लेकिन अगले कुछ वर्षों में इसकी संख्या को बढ़ाकर 18 किया जाएगा।
सरकार ने दी कई ब्रिज की मंजूरी
गंगा नदी के तट पर बने पुलों के निर्माण के लिए बिहार सरकार ने कई परियोजनाओं को मंजूरी दी है। इन पुलों के निर्माण से गंगा के किनारे के इलाकों के विकास में महत्वपूर्ण योगदान होगा।
पटना में बनेगा सबसे अत्यधिक ब्रिज
फिलहाल, पटना जिले में गंगा नदी पर तीन पुल हैं, लेकिन कुछ साल में यह संख्या नौ हो जाएगी। इन पुलों के निर्माण से पटना जिले के विकास को गति मिलेगी और लोगों को सुविधाएं मिलेंगी।
गंगा नदी पर है अभी यह ब्रिज
वर्तमान समय में, बिहार में गंगा नदी के ऊपर कई ब्रिज है जिसमे बक्सर पुल, आरा-छपरा, जेपी सेतु, महात्मा गांधी सेतु, राजेन्द्र सेतु, मुंगेर पुल और विक्रमशिला सेतु हैं।
गंगा नदी पर यह ब्रिज है निर्माणाधीन
इसके साथ ही, बिहार में निर्माणाधीन ब्रिज की बात करे तो अभी बिहार में गंगा नदी के ऊपर निर्माणाधीन पुलों में बक्सर में नया पुल का निर्माण चल रहा है, जेपी सेतु के समानांतर पुल के अलावा शेरपुर-दिघवारा, गांधी सेतु के समानांतर पुल, कच्ची दरगाह-बिदुपुर, बख्तियारपुर-ताजपुर, राजेंद्र सेतु के समानांतर पुल, मटिहानी-शाम्हो पुल, सुल्तानगंज-अगवानी पुल, विक्रमशिला सेतु के समानांतर पुल और मनिहारी-साहेबगंज अभी निर्माणाधीन है।
इन ब्रिज के बनने से बिहार में रोड कनेक्टिविटी और भी बेहतर हो जाएगी। इससे उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार एक दूसरे के साथ और बेहतर तरीके से जुड़ जाएगा।
Also Read : यहां खुला था बिहार का पहला मॉल, अभी जान ले कोई नहीं बताएगा