बिहार के इस विभाग में 16000 पदों पर होगी बम्पर बहाली, डिप्टी सीएम तेजस्वी ने किया एलान

16000 New Vacancies In Rural Works Department Of Bihar

फिलहाल बिहार में शिक्षक बनने के लिए 1.7 लाख पदों पर बहाली की प्रक्रिया चल रही है। अब तजा खबर ये है की बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव ने एलान किया है कि ग्रामीण कार्य विभाग में 16 हजार नई नियुक्तियां होंगी।

इसका उद्देश्य विभाग में मानव बल की कमी को दूर कर ग्रामीण सड़कों का तय समय में निर्माण और बेहतर रखरखाव करना है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने इस विभाग की जिम्मेदारी उन्हें दी है, इसलिए उनकी कोशिश बेहतर तरीके से जिम्मेदारी निभाने की है।

गलत काम करने की जरूरत नहीं

तेजस्वी यादव ने अभियंताओं और अधिकारियों से कहा है कि – “उन्हें क्षेत्र में काम करने के दौरान किसी के दबाव में आने और गलत काम करने की जरूरत नहीं है। यदि ऐसी स्थिति हो तो इसकी सूचना विभाग के सचिव पंकज पाल के माध्यम से उन तक पहुंचाएं। समस्या का समाधान होगा।”

Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav addressing the 22nd general meeting and departmental review meeting of Bihar Rural Roads Development Agency
बिहार ग्रामीण पथ विकास अभिकरण के 22वें आमसभा और विभागीय समीक्षा बैठक को संबोधित करते उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव

इसलिए ईमानदारी पूर्वक काम करें। उपमुख्यमंत्री ने यह बातें रविवार को बिहार ग्रामीण पथ विकास अभिकरण के 22वें आमसभा और विभागीय समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए कहीं। इस कार्यक्रम का आयोजन ज्ञान भवन में किया गया था।

पहले खराब सड़कों को ठीक करें

डिप्टी सीएम ने अभियंताओं और अधिकारियों से कहा कि सबसे पहले खराब सड़कों को प्राथमिकता के आधार पर ठीक किया जाए। सड़कों और पुलों के निर्माण की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए। यह बात ठेकेदारों तक भी पहुंचानी है।

कई नये पुलों की टूटने की खबर मिली है। इससे बिहार सरकार की बदनामी तो होती है, लेकिन उससे बड़ी चिंता आमलोगों के जान-माल के नुकसान को रोकना है।

और पढ़े: BSSC LDC Bharti 2023: बिहार के हॉस्पिटलों में 967 क्लर्कों की होगी बहाली, BSSC कराएगा नियुक्ति

पैसे की नहीं होने देंगे कोई कमी

तेजस्वी यादव ने कहा कि – “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि सड़क और पुल बनाने में पैसे की कमी नहीं होने देंगे। ऐसे में सरकार जब लागत का पूरा पैसा दे रही है तो काम समय पर गुणवत्ता के साथ काम पूरा करवाने की जिम्मेदारी अभियंताओं और अधिकारियों की है।

बहुत जल्द बिहार में हर जगह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉनीटरिंग क्वालिटी लागू की जाएगी। जिससे ग्रामीण सड़कों की रियल टाइम मॉनीटरिंग में सुविधा होगी। इसे वैशाली जिले में लागू किया गया था, वहां से अच्छा फीडबैक मिला है।

और पढ़े: Bihar Police Constable Recruitment 2023: कांस्टेबल पद के लिए आई बंपर बहाली, बिहारी युवाओं को नौकरी पाने का शानदार मौका