बिहार में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों की बल्ले-बल्ले, बहुत जल्द शुरू हो जाएंगे 16 नए सरकारी मेडिकल कॉलेज; देख लिस्ट

16 new medical colleges will open in Bihar

बिहार मे रह कर मेडिकल की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी निकाल कर सामने आ रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार राज्य में अगले साल 2024 के आखिरी तक तीन नए मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के सीट पर नामांकन प्रारंभ हो जाएंगे।

तीन नए मेडिकल कॉलेज के साथ ही बिहार में सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल की संख्या 15 हो जाएगी। इससे भी बड़ी खुशखबरी वाली बात यह है कि आने वाले अगले 2 साल में बिहार में 13 और नए मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार हो जाएंगे।

अगले 2 साल में खुल जाएंगे 13 नए मेडिकल कॉलेज

जानकारी के लिए आपको बता दे कि बिहार सरकार की तरफ से नए सरकारी मेडिकल कॉलेज बनवाने का कार्य तेजी से चल रहा है। पिछले कुछ महीनो से सरकार की तरफ से विकास का कार्य तेजी से पूरे राज्य भर में किया जा रहा है।

नीतीश सरकार ने बीते एक पखवाड़े में दो नए सरकारी मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा कर दी है। जानकारी के लिए आपको बता दे की सबसे पहले सहरसा जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने का ऐलान सरकार के द्वारा किया गया था उसके बाद गोपालगंज में मेडिकल कॉलेज बनाने की स्वीकृति दी गई थी।

बिहार में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों की बल्ले-बल्ले
बहुत जल्द शुरू हो जाएंगे 16 नए सरकारी मेडिकल कॉलेज

बढ़ जाएगी एमबीबीएस की सीट

बिहार सरकार के तरफ से अगले साल तीन नए मेडिकल कॉलेज खुल जाने के बाद सरकारी कॉलेज में एमबीबीएस की सीट बढ़ जाएगी और यह आंकड़ा करीब 1750 तक पहुंच जाएगा। इस डाटा में यदि निजी मेडिकल कॉलेज की  900 सीटों को शामिल कर दिया जाए तो यह बढ़ कर 2650 हो जाएगी।

बिहार राज्य में मेडिकल की तैयारी कर रहे, खास तौर पर एमबीबीएस के छात्रों में खुशी की एक लहर दौड़ पड़ी है। बिहार सरकार के तरफ से चलाई जा रही इस योजना का अहम मकसद “कम पैसों में विद्यार्थियों की बेहतर पढ़ाई” है।

इन कॉलेज का होगा शुभारंभ

प्राप्त जानकारी के अनुसार अगले साल बिहार सरकार की तरफ से तीन नए मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। बता दे की मेडिकल कॉलेज के खुल जाने से आसपास जुड़े सभी जिलों के मरीजों को बेहद राहत मिलेगी।

इस लिस्ट में पहले स्थान पर है राम जानकी मेडिकल कॉलेज समस्तीपुर दूसरे नंबर पर गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज छपरा और तीसरे नंबर पर गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज झंझारपुर शामिल है। बता दे की लिस्ट में शामिल तीनों मेडिकल कॉलेज के भवन निर्माण का कार्य लगभग पूरा हो चुका है।

यह भी पढ़ें:Bihar Train Alert: पटना हावड़ा और पटना रांची Vande Bharat समेत दर्जनों ट्रेनों का बदला समय, जानिए नया टाइम टेबल