Bihar Board के Exam Pattern को अपनायेंगे उत्तर प्रदेश समेत 12 राज्य, जानिए क्या है खासियत

बिहार बोर्ड ने हाल के कुछ दिनों में बेहतर प्रदर्शन किया है। ऐसे में एक जरुरी खबर सामने आ रही है की बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से उत्तर प्रदेश और झारखंड समेत कुल 12 राज्यों ने संपर्क किया है। खबर है की Bihar Board के Exam Pattern को इन 12 राज्यों के बोर्ड अपनाएंगे।
इसमें बिहार बोर्ड की ओर से मैट्रिक व इंटर के परीक्षार्थियों के लिए तैयार किये गये 13 डिजिट के यूनिक आइडी प्रणाली को दूसरे राज्य के बोर्ड भी अपनायेंगे। जी हाँ उत्तर प्रदेश, झारखंड, मध्य प्रदेश समेत 12 राज्यों के बोर्ड यूनिक आइडी प्रणाली को अपनाने जा रहे हैं।
बोर्ड की इस सिस्टम की बारिकियों को समझने और प्रिंटेड प्रणाली के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए विभिन्न राज्यों की टीम बिहार में निरीक्षण करेगी।
बिहार बोर्ड से दूसरे राज्यों की टीम ने किया संपर्क
इन राज्यों से टीम बिहार बोर्ड की परीक्षा प्रणाली को समझने के लिए से संपर्क साध रही है। आपको बता दे की बिहार की ओर से जारी किये 13 डिजिट के यूनिक कोड से ही बोर्ड की दूसरी अन्य परीक्षाओं में विद्यार्थियों की पहचान की जा सकती है।
इसके साथ-साथ कदाचार और त्रुटि मुक्त रिजल्ट प्रकाशित करने में भी यह सहायक साबित होगा। राजस्थान और गुजरात बोर्ड ने भी परीक्षा सबंधी जानकारी ली है। इससे पहले उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ आदि राज्यों ने भी बिहार बोर्ड से संपर्क किया है।
और पढ़े: BSSC CGL Mains Exam 2023: सीजीएल मेन्स परीक्षा का नोटिफिकेशन हुआ जारी, ऐसे करे आवेदन-पूरी जानकारी
ये है बिहार बोर्ड परीक्षा की खासियत
- परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले अंतिम प्रवेश दिया गया, इससे प्रश्न पत्र वायरल होने पर रोक लगी।
- परीक्षार्थी को घड़ी पहन कर परीक्षा देने पर रोक लगी (केवल सूई वाली घड़ी पहननी थी)।
- एक वीक्षक पर 25 छात्रों की जांच की जिम्मेवारी दी गयी।
- उत्तरपुस्तिका पर प्रत्येक विद्यार्थी का फोटो देना शुरू किया गया।
- प्रश्न पत्रों का दस सेट देना शुरू किया गया, जिससे परीक्षा में नकल पर रोक लगी।
- परीक्षा भवन में जूता-मोजा पहनकर आना वर्जित किया गया।
- रिजल्ट तैयार करने को बोर्ड का अपना सॉफ्टवेयर तैयार हुआ, जिससे रिजल्ट जारी करने में तेजी आयी।
- परीक्षा की पूरी प्रणाली को कंप्यूटराइज किया गया।
बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि – “बिहार बोर्ड के परीक्षा पैटर्न को जानने के लिए हाल के दिनों में उत्तर प्रदेश, झारखंड के साथ कई राज्य बोर्ड ने संपर्क किया है। बोर्ड द्वारा छात्रों को दिये गये यूनिक नंबर को अन्य बोर्ड ने काफी पसंद किया। त्रुटिपूर्ण रिजल्ट के बारे में कई राज्यों के बोर्ड ने जानकारी ली।”
और पढ़े: BSEB 12th Dummy Registration Card 2024 हुआ जारी, एक क्लिक में करे डाउनलोड