Good News! राजधानी पटना में अगले पाँच महींनो में खुलेंगे 12 CNG स्टेशन, यहाँ नवमी तक शुरू हो जाएगी सुविधा

12 CNG stations will open in Patna

दिन प्रतिदिन सीएनजी गाड़ियों की मांग बढ़ती जा रही है इसी को देखते हुए बिहार की राजधानी पटना में साल 2024 में नए 12 सीएनजी स्टेशन खोलने का निर्णय लिया गया है| इसको लेकर गेल इंडिया कंपनी ने तैयारी शुरू कर दी है|

रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी तक राजधानी पटना में कुल 36 सीएनजी स्टेशन थे लेकिन 12 नए सीएनजी स्टेशन बन जाने के बाद कुल मिलाकर इसकी संख्या 48 हो जाएगी| गेल इंडिया स्टेशन गर्दनीबाग और ट्रांसपोर्ट नगर में बनेगा|मिली रिपोर्ट्स के अनुसार इसमें से 8 आइओसी 3 बीपीसीएल और एक एचसीएल का पेट्रोल पंप भी शामिल है|

12 ने सीएनजी स्टेशन की लिस्ट

  1. हरिओम अनीसाबाद
  2. मां शारदे पटना औरंगाबाद हाईवे
  3.  बिहटा रोड स्थित हाईवे सर्विसेज
  4. दानापुर स्टेशन स्थित श्री कृष्णा फ्यूलएस
  5. कंकड़बाग स्थित अपूर्व पेट्रोल सेल्स
  6. पुनपुन स्थित जेवीएस सर्विसेज
  7. पटना गया रोड स्थित दामयंत्री फ्यूज
  8. अशोक राजपूत स्थित उमा सर्विसेज
  9. पटना जीरो माइल्स स्थित सिंह सर्विसेज
  10. आर ब्लॉक स्थित गैसोलीन सर्विसेज
  11. गर्दनीबाग स्थित कोको
  12. ट्रांसपोर्ट नगर स्थित कोको

12 CNG stations will open in Patna

बढ़ रही है डिमांड

मीडिया से बातचीत करते हुए गेल इंडिया के मुख्य प्रबंधक एके सिन्हा ने बताया कि सीएनजी की मांग अब शहर और आसपास के इलाके में लगातार तेजी से बढ़ रही है| ग्राहक के डिमांड को देखते हुए नए सीएनजी स्टेशन लगवाने का निर्णय लिया गया है|

नए सीएनजी स्टेशन की आवश्यकता को पूरा करने के लिए नए वित्तीय वर्ष के दौरान 12 नए सीएनजी स्टेशन राजधानी पटना के आसपास सभी इलाके में खोले जाएंगे| अधिकारियों के द्वारा जांच का काम लगभग पूरा कर लिया गया है|

चालक की पहली पसंद बनी सीएनजी ऑटो

बिहार के हर हिस्से में सीएनजी ऑटो की डिमांड बढ़ रही है धीरे-धीरे डीजल ऑटो की डिमांड बाजार से कम हो रही है जानकारी के लिए आपको बता दे की सरकार के द्वारा डीजल ऑटो पर प्रतिबंध के बाद चालकों की पहली पसंद सीएनजी ऑटो बन चुकी है।

बाजार में सीएनजी ऑटो की बिक्री बढ़ चुकी है बीते चार दिनों में करीब सवा सौ से अधिक सीएनजी ऑटो की डिमांड ऑटो चालकों के द्वारा हुई है बात करें ग्रामीण इलाकों की तो वहां भी लोगों की पहली पसंद बन चुकी है सीएनजी ऑटो, कई ऑटो चालकों ने डीजल ऑटो से अदला-बदली भी कर ली है।

यह भी पढ़े:बिहारी किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, कोल्ड स्टोरेज बनाने के लिए मिल रही है भारी सब्सिडी; जाने डिटेल्स