Chhath Special Train: दिल्ली से बिहार और यूपी के बीच चलेगी 115 स्पेशल ट्रेनें, जाने डिटेल्स

Chhath special train: इस वक्त फेस्टिवल सीजन शुरू हो चुका है और रेलवे ने कई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का परिचलन शुरू कर दिया है। इसी क्रम में उत्तर रेलवे ने दिल्ली मंडल की ओर से यात्रियों के लिए लगभग 10 लाख अतिरिक्त सीटो की व्यवस्था भी कर दी है। रेलवे ने दिल्ली से लगभग 115 ट्रेनों को चलाने की घोषणा कर दी है जो 415 फेरे लगाएगी और यात्रियों की भीड़ को देखते हुए इन ट्रेनों में 10 अनारक्षित स्पेशल ट्रेनों को भी शामिल किया गया है। बता दे की पहले से चल रही ट्रेनों में भी 100 अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा है।
इन स्टेशनों तक दौड़ेगी ट्रेनें
दिल्ली मंडल के डीआरएम सुखविंदर सिंह ने बताया कि इस बार दिवाली और छठ पर लाखों लोग अपने घर वापस जा रहे हैं ऐसे में उन्हें घर पहुंचने में आसानी हो इस बात का ध्यान रखते हुए उत्तर रेलवे ने दिल्ली डिवीजन की ओर से 115 ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है।

इसके अलावा 61 ट्रेनों की घोषणा अब तक की जा चुकी है और 54 गाड़ियों की घोषणा बहुत जल्द की जाएगी। इन ट्रेनों का परिचालन दिल्ली, नई दिल्ली, आनंद विहार टर्मिनल, पटना, दानापुर, मुजफ्फरपुर, जोगबनी, सहरसा, जयनगर,कटिहार ,दरभंगा, गोरखपुर , रक्सौल, वाराणसी, गया, वैष्णो देवी कटरा तक किया जाएगा।
यात्रियों के लिए विषेश वयवस्था
त्योहार के दौरान स्टेशनों पर भारी भीड़ न हो इसके लिए रेलवे ने यह सुनिश्चित किया है कि, नई दिल्ली और आनंद विहार के बाहर पैसेंजर होल्डिंग एरिया बनाया जाएगा। और गाड़ियों के चलने से कुछ देर पहले ही उनकी घोषणा कर दी जाएगी और तब यात्रियों को प्लेटफार्म पर जाने दिया जाएगा।
इसके अलावा यात्रियों की सुविधा के लिए टेंट लगाए जा रहे हैं जिनमें लाइट, पंखे, पानी, शौचालय, टीवी, फूड स्टॉल आदि की व्यवस्था की जा रही है। यात्रियों की मदद के लिए बूथ भी बनाए जा रहे हैं।
रेलवे अपनी ओर से यह प्रयास कर रहा है कि अंतिम समय तक प्लेटफार्म में कोई भी बदलाव न हो। आपको बता दे की नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, आनंद विहार और हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर मिनी कंट्रोल रूम भी बनाए गए हैं ,जहां से विभिन्न विभागों के अधिकारी को संपर्क किया जा सकता है।
- 16 नंबर प्लेटफार्म से चलेगी नई दिल्ली से स्पेशल ट्रेन
- 1 नंबर प्लेटफार्म से चलेगी आनंद विहार स्टेशन से स्पेशल ट्रेन और
- 47 अनारक्षित और 6 आरक्षण टिकट काउंटर और तीन पूछताछ केंद्र आनंद विहार स्टेशन पर बनाए गए हैं।
सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त
इसके अलावा यात्रियों के सुरक्षा के भी बड़े बंदोबस्त किए गए हैं डीआरएम सुखविंदर सिंह ने बताया कि स्टेशनों के बाहर और अंदर यात्रियों की सुरक्षा के लिए RPF के 1300 से अधिक जवानों को नियुक्त किया गया है, इसके अलावा डॉग स्क्वायड, बम निरोधक दस्ता, बैगेज स्केनर और मेटल डिटेक्टर आदि सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त की गई है।
बता दे कि इसके साथ ही 100 अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे भी रेलवे स्टेशनों पर लगाए गए हैं ताकि यात्रियों पर निगरानी की जा सके। किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए डॉक्टर, एम्बुलेंस और दमकल की गाड़ियां 24 घंटे स्टेशन पर मौजूद रहेगी।