बिहार से अयोध्या के लिए चलेंगे 100 ट्रेनें और बसें, 300 लंगर चलाने की भी तैयारी

100 trains and buses will run from Bihar to Ayodhya

अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद पूरे भारत से 500 से अधिक आस्था स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएगी.

जिसमें केवल बिहार से ही 100 ट्रेनों का संचालन होने वाला है. इसके अलावा यूपी से सटे जिलों से बसों का संचालन भी किया जाएगा.

देश भर से आस्था स्पेशल ट्रेनों का होगा संचालन

गौरतलब है की प्राण प्रतिष्ठा समारोह पूरी होने के बाद देश भर से कई लोग अयोध्या में श्री राम मंदिर दर्शन के लिए पहुंचेंगे.

जिसको ध्यान में रखते हुए पूरे देश भर से आस्था स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाना तय हुआ है. राजधानी दिल्ली में आयोजित भारतीय जनता पार्टी की उच्च स्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया है.

आस्था से जोड़ेगा रामलला दर्शन अभियान

Ramlala Darshan Abhiyaan will connect people with the faith of Ayodhya
लोगों को अयोध्या की आस्था से जोड़ेगा रामलला दर्शन अभियान

लोकसभा चुनाव से पहले लोगों को अयोध्या की आस्था से जोड़ने के लिए भाजपा द्वारा 25 जनवरी 2024 से राष्ट्रीय स्तर का बड़ा अभियान चलाया जाना है. इस अभियान का नाम रामलला दर्शन अभियान रखा गया है.

इस अभियान के तहत पूरे 2 महीने तक बिहार समेत देश के अन्य राज्यों से लोगों को प्रभु श्री राम के दर्शन के लिए अयोध्या ले जाया जाएगा.

बीजेपी ने इसके लिए कुल तीन राष्ट्रीय महासचिवों की देखरेख में सभी राज्यों के लिए पदाधिकारी की टीम को जिम्मेदारी सौंप दी है.

आस्था स्पेशल ट्रेन में 20 बोगियां

रामलला दर्शन अभियान समिति के प्रदेश संयोजक जगन्नाथ ठाकुर ने कहा कि – “20 बोगियां वाली इस आस्था स्पेशल ट्रेन में कुल 18 स्लीपर और दो जनरल बोगियां रहेगी.”

भारतीय जनता पार्टी की कोशिश है की हर लोकसभा क्षेत्र से करीब 10 से 12 हजार लोगों को अयोध्या में भगवान् श्री राम का दर्शन करवाया जाए.

अयोध्या में 300 बड़े लंगरों का होगा संचालन

उन्होंने आगे कहा कि – “दिल्ली में हुई बैठक में यह तय किया गया है कि हर मतदाता के घर पहुंच कर अयोध्या चलकर भगवान के दर्शन के लिए निमंत्रण देना है.”

जगन्नाथ ठाकुर ने आगे बताया कि इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के भोजन के लिए अयोध्या में 250 से 300 बड़े लंगरों का संचालन किया जाएगा.

जिसके लिए स्वर्ण मंदिर अमृतसर, अमरनाथ यात्रा एवं मां वैष्णो देवी की यात्रा के मार्ग में चलने वाले लंगर संचालकों से बात की गई है.

बता दे कि यह सभी लंगर संचालक अयोध्या में लंगर चलाने के लिए तैयार है. इन सभी को अयोध्या जिला प्रशासन की तरफ से निशुल्क जमीन, बिजली और पानी उपलब्ध करवाया जाएगा.

दिल्ली में हुई बैठक में उत्तर प्रदेश भाजपा इसकी मेजबानी की जिम्मेवारी सौंप गई है इसके लिए अलग-अलग टीम काम करेंगे.

और पढ़े: PM मोदी को भाया बिहार की स्वाति मिश्रा का राम आएंगे भजन, तारीफ में कह दी ये बात

और पढ़े: बिहार में शुरू हुआ विश्व का सबसे अनोखा खेती, एक बार लगाइए 25 साल तक होगा मुनाफा