Bihar News: मिलिए बिहार के पांचवी में पढ़ने वाले नन्हे योग गुरु से, 10 साल की उम्र में करते है 150 से अधिक योगासन

Bihar News-आज इस लेख के माध्यम से हम आपको बिहार के एक ऐसे लड़के से मिलवाने जा रहे हैं जिसके कारनामे जानकर आप भी चौक जाएंगे। गया जिला के रहने वाले एक ऐसे लड़के के बारे में बात करने जा रहे हैं जिसकी उम्र महज 10 साल है लेकिन कारनामे बड़े-बड़े कर दिखाया है, जिससे सुनकर आपका सिर भी चकरा जाएगा।
10 साल की उम्र में 7 मैडल
इतनी कम उम्र में वह योगा में बिहार स्टेट चैंपियन है योगा में डेढ़ सौ से अधिक योगासन पर महारत हासिल है और नन्हे चैंपियन के कर्तव्य को देखकर हर कोई हैरान रह जाता है इतनी कम उम्र में डिस्टिक और स्टेट लेवल पर जीत का परचम लहरा चुके हैं।
पांचवी का छात्र है रूद्र
रूद्र मूल रूप से जहानाबाद जिले के खरका गांव के निवासी हैं और उनका पूरा परिवार पिछले 12 साल से बोधगया में रह रहे हैं। रूद्र भी पांचवी क्लास में पढ़ते हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि रूद्र के पिता आर्ट एंड क्राफ्ट के शिक्षक हैं जबकि माता ग्रहणी है। इनकी एक छोटी बहन भी है वह भी योगा सीख रही है। फिलहाल रूद्र गया स्थित डीएवी कैंट एरिया में पांचवी कक्षा में पढ़ाई कर रहा है।
ओलंपिक की तैयारी कर रहेहैं रूद्र
रूद्र प्रताप सिंह ने योगा का शुरुआत फिट रहने के लिए किया था लेकिन आज वह योगा में बिहार स्टेट चैंपियन है और अभी से ही नेशनल और ओलंपिक की तैयारी में जुटे हुए हैं इन्होंने 7 साल की उम्र में ही योगा की शुरुआत की थी ।
पिता राकेश कुमार सिंह ने इन्हें युवक की सलाह दी और घर में योगा शुरू किया रुद्र अपने पिता से ही होगा सीखे और उसके बाद सोशल मीडिया का भी सहारा लिया इनके पिता है इनके गुरु और कोच है। रूद्र के पिता कहते हैं” रुद्र का उम्र 10 साल है और योगा में वर्ल्ड चैंपियनशिप चलने की चाहत है और मुझे भरोसा है कि एक न एक दिन रूद्र भारत का नाम रोशन जरुर करेगा”।
साल 2020 लॉकडाउन के दौरान हे भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के द्वारा ऑनलाइन योगा चैलेंज हुआ था जिसमें रूद्र ने भाग लिया था और उस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लाकर उसके बाद रुद्र ने पीछे मुड़कर कभी देखा ही नहीं। लॉग डॉन के बाद रूद्र अब तक कई चैंपियनशिप में भाग ले चुका है और 7 से भी अधिक मेडल लाकर अपने जिला के साथ-साथ बिहार का भी नाम रोशन किया है।