Bihar News: मिलिए बिहार के पांचवी में पढ़ने वाले नन्हे योग गुरु से, 10 साल की उम्र में करते है 150 से अधिक योगासन

10 year old yoga champion Rudra

Bihar News-आज इस लेख के माध्यम से हम आपको बिहार के एक ऐसे लड़के से मिलवाने जा रहे हैं जिसके कारनामे जानकर आप भी चौक जाएंगे। गया जिला के रहने वाले एक ऐसे लड़के के बारे में बात करने जा रहे हैं जिसकी उम्र महज 10 साल है लेकिन कारनामे बड़े-बड़े कर दिखाया है, जिससे सुनकर आपका सिर भी चकरा जाएगा।

10 साल की उम्र में 7 मैडल

इतनी कम उम्र में वह योगा में बिहार स्टेट चैंपियन है योगा में डेढ़ सौ से अधिक योगासन पर महारत हासिल है और नन्हे चैंपियन के कर्तव्य को देखकर हर कोई हैरान रह जाता है इतनी कम उम्र में डिस्टिक और स्टेट लेवल पर जीत का परचम लहरा चुके हैं।

10 year old yoga champion Rudra

पांचवी का छात्र है रूद्र

रूद्र मूल रूप से जहानाबाद जिले के खरका गांव के निवासी हैं और उनका पूरा परिवार पिछले 12 साल से बोधगया में रह रहे हैं। रूद्र भी पांचवी क्लास में पढ़ते हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि रूद्र के पिता आर्ट एंड क्राफ्ट के शिक्षक हैं जबकि माता ग्रहणी है। इनकी एक छोटी बहन भी है वह भी योगा सीख रही है। फिलहाल रूद्र गया स्थित डीएवी कैंट एरिया में पांचवी कक्षा में पढ़ाई कर रहा है।

ये भी पढ़े:-Mahaveer Quiz and Test Centre: बिहार का ऐसा मंदिर जहाँ मिलती है फ्री कोचिंग, अब तक 1200 से ज्यादा छात्रों को मिली सरकारी नौकरी

ओलंपिक की तैयारी कर रहेहैं रूद्र

रूद्र प्रताप सिंह ने योगा का शुरुआत फिट रहने के लिए किया था लेकिन आज वह योगा में बिहार स्टेट चैंपियन है और अभी से ही नेशनल और ओलंपिक की तैयारी में जुटे हुए हैं इन्होंने 7 साल की उम्र में ही योगा की शुरुआत की थी ।

10 year old yoga champion Rudra

पिता राकेश कुमार सिंह ने इन्हें युवक की सलाह दी और घर में योगा शुरू किया रुद्र अपने पिता से ही होगा सीखे और उसके बाद सोशल मीडिया का भी सहारा लिया इनके पिता है इनके गुरु और कोच है। रूद्र के पिता कहते हैं” रुद्र का उम्र 10 साल है और योगा में वर्ल्ड चैंपियनशिप चलने की चाहत है और मुझे भरोसा है कि एक न एक दिन रूद्र भारत का नाम रोशन जरुर करेगा”।

ये भी पढ़े:-NEET UG Result 2023: माता पिता चलाते है चाट की दूकान, बेटी ने NEET में पाई सफलता, ऐसे की तैयारी

साल 2020 लॉकडाउन के दौरान हे भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के द्वारा ऑनलाइन योगा चैलेंज हुआ था जिसमें रूद्र ने भाग लिया था और उस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लाकर उसके बाद रुद्र ने पीछे मुड़कर कभी देखा ही नहीं। लॉग डॉन के बाद रूद्र अब तक कई चैंपियनशिप में भाग ले चुका है और 7 से भी अधिक मेडल लाकर अपने जिला के साथ-साथ बिहार का भी नाम रोशन किया है।