Summer Holiday Trains: गर्मियों में बिहार और यूपी में चलेगी 10 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनें, रेलवे ने जारी की लिस्ट

Summer Holiday Trains: गर्मी की छुट्टियों में रेल यात्रियों के सफर को आरामदायक और सुविधाजनक बनाने की तयारी भारतीय रेलवे (Indian Railways) द्वारा कर दी गई है। इसके लिए बिहार और यूपी से समर स्पेशल ट्रेनें चलाए जाने की घोषणा की गई है।
दिल्ली, सिकंदराबाद समेत कई अन्य शहरों से पटना, आरा, दानापुर, सहरसा, मुजफ्फरपुर जैसे स्टेशनों के लिए समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। इसके लिए रेलवे ने ट्रेनों का लिस्ट भी जारी किया है।
पटना-आनंद विहार समर स्पेशल ट्रेन
रेलवे ने समर स्पेशल ट्रेनों (Summer Special Trains) को लेकर आधिकारिक तौर पर एलान कर दिया है। जिसके तहत 03255 पटना-आनंद विहार समर स्पेशल 14 एवं 18 अप्रैल 2024 को चलेगी।
इसके बाद 28 अप्रैल से 30 जून तक हर रविवार एवं गुरुवार को इस ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। बिहार की राजधानी पटना से यह ट्रेन रात 10.20 बजे खुलकर अगले दिन शाम 3.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
वहीँ वापसी में 15 अप्रैल एवं 19 अप्रैल 2024 को उपलब्ध होगी। इसके बाद 29 अप्रैल से 01 जुलाई तक हर सोमवार एवं शुक्रवार को आनंद विहार से रात 11.20 बजे खुलकर अगले दिन शाम 5.20 बजे पटना पहुंचेगी।
दानापुर-आनंद विहार समर स्पेशल ट्रेन
इसी प्रकार ट्रेन संख्या 03257, दानापुर-आनंद विहार समर स्पेशल 14 अप्रैल और 28 अप्रैल 2024 को उपलब्ध रहेगी। जिसके बाद यह ट्रेन 05 मई से 30 जून 2024 तक हर रविवार को दानापुर से सुबह 07.30 बजे खुलकर अगले दिन रात 12.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
फिर वापसी में 15 अप्रैल एवं 29 अप्रैल 2024 को उपलब्ध होगी। जिसके बाद यह ट्रेन 06 मई से एक जून तक प्रत्येक सोमवार को आनंद विहार से 05.00 बजे खुलकर रात 08.45 बजे दानापुर पहुंचेगी।
आरा-आनंद विहार समर स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 03227, आरा-आनंद विहार समर स्पेशल 15, 17 एवं 19 अप्रैल 2024 को उपलब्ध रहेगी। जिसके बाद यह ट्रेन 29 अप्रैल से 28 जून तक हर सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को आरा से शाम 3.45 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 07.15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
वापसी में 16, 18 एवं 20 अप्रैल 2024 को व इसके बाद 30 अप्रैल से 29 जून 2024 तक प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को आनंद विहार से सुबह 09.30 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 04.00 बजे आरा पहुंचेगी।
पटना-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल ट्रेन
वहीँ ट्रेन नंबर 04035, पटना-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 13 अप्रैल 2024 को पटना से नई दिल्ली के लिए चलेगी। पटना से यह रात 9.30 बजे खुलकर दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल रुकते हुए अगले दिन शाम 3.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
सहरसा-सरहिंद समर स्पेशल ट्रेन
इसी क्रम में सहरसा-सरहिंद समर स्पेशल 18 अप्रैल से 27 जून 2024 तक प्रत्येक गुरुवार को सहरसा से शाम 7.30 बजे चलेगी। वापसी में 20 अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक शनिवार को सरहिंद से सुबह 02.00 बजे चलेगी।
रक्सौल-आनंद विहार समर स्पेशल ट्रेन
इसके बाद 05531 रक्सौल-आनंद विहार समर स्पेशल 14 अप्रैल को तथा 28 अप्रैल से 30 जून 2024 तक प्रत्येक रविवार को रक्सौल से रात 10.25 बजे खुलकर अगले दिन शाम 6.20 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
जबकि वापसी में 15 अप्रैल को तथा 29 अप्रैल से एक जुलाई तक प्रत्येक सोमवार को आनंद विहार से रात 8.00 बजे खुलेगी।
मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद समर स्पेशल ट्रेन
इसके अलावा मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद समर स्पेशल 23 अप्रैल से 25 जून 2024तक प्रत्येक मंगलवार को मुजफ्फरपुर से दोपहर 1.00 बजे खुलेगी और बुधवार की रात 10 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी।
वहीँ वापसी में 25 अप्रैल से 27 जून तक प्रत्येक गुरुवार को सिकंदराबाद से दिन में 10 बजे खुलेगी।
Conclusion
समर स्पेशल ट्रेनों की घोषणा के साथ-साथ रेलवे ने यात्रियों की डिमांड को देखते हुए लंबी दूरी की लगभग आधा दर्जन ट्रेनों में एसी कोचों (AC Coach) की संख्या में इजाफा करने का फैसला किया है।
इसके अलावा रेलवे देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को जल्द पटरी पर लाने की तयारी में लगी हुई है। Vande Bharat Sleeper Train Features को लेकर भी जानकारी अब सामने आ चुकी है।
और पढ़ें: देश भर में EV चार्जिंग स्टेशन बनाएगा Tata Group, इस कंपनी के साथ हुई पार्टनरशिप