बिहार के भागलपुर में देखने मिला चमत्कार! सूखे कुआँ में अचानक आया उबलता पानी; दूर-दूर से देखने आ रहे लोग

Mysterious Well: हाल के दिनों में बिहार के भागलपुर में एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिल रही है जो लोगों के बीच में चर्चा का विषय बन गई है। यहाँ का कुआँ, जो पिछले 10 सालो से सूखा पड़ा हुआ था, उसमे अचानक पानी निकलने लगा, और हैरानी की बात यह है कि इस कुएँ में पानी साधारण नहीं बल्कि उबलता हुआ निकल रहा है। तो चलिए जानते है क्या है इस कुएँ के पीछे की कहानी।

हम बात कर रहे है बिहार के भागलपुर से 30 किलोमीटर की दूरी में गोराड़ीह प्रखंड के हरचंडी गांव में स्थित बदारी बहियार गांव की, जहाँ पर धान के खेत में बने इस पुराने सूखे कुएँ में अचानक पानी निकलने लगा और पानी कोई साधारण नहीं बल्कि खोलता हुआ निकल रहा है। लेकिन गर्म होने की बजाय यह पानी बहुत ठंडा है जो कि बहुत चौकाने वाली बात है। इस खोलते हुए पानी को देखने के लिए दूर- दूर से लोग आ रहे है।

पानी की हुई जाँच

इस उबलते हुए पानी को देख कर वह के स्थानीय निवासी ने इसे जाँच करने का निर्णय लिया, और गांव के ही आदमी को कुएँ में उतरने के लिए भेजा। और उन्होंने एक बाल्टी पानी बाहर लाया, लेकिन यह पानी बिल्कुल ठंडा था। जो कि हैरान करने वाली बात थी क्योंकि कुएं में खौलता हुआ पानी होने के बावजूद यह ठंडा था। हालांकि पानी की मात्रा अधिक नहीं थी, लेकिन यह उबल रहा था।

पुरे गाँव में यह बात धीरे-धीरे फेल गई और इसे देखने के लिए वह भीड़ बढ़ने लगी। ऐसा बताया जा रहा है कि इस गांव में पानी का लेवल 80 फ़ीट पर रहने के बाद भी इस 70 साल पुराने सूखे कुएँ में मात्र 20 फ़ीट में ही अचानक पानी निकल गया।

कुएँ का पानी पीने और नहाने के लिए योग्य

यहाँ के स्थानीय निवासी  इस उबलते हुए ठन्डे पानी की रहस्यमयी घटना का पता लगाने के लिए गांव के बुजुर्ग प्रोफेसर और डॉक्टर ने इस पानी की जाँच की जिसमे इस पानी को पीने और नहाने योग्य बताया गया। तब से ही गांव वासी इसका उपयोग पानी पीने और नहाने के लिए कर रहे है।

बिहार का चमत्कारी कुआँ

बताया जा रहा है कि इस पानी से नहाने से शारीरिक दर्दों में तुरंत राहत मिल रही है। गांव की एक महिला, सुनैना देवी, ने इस पानी का इस्तेमाल करके अपने कमर और घुटनों के दर्द से मुक्ति पाई है। वह कई वर्षों से दर्द के साथ जूझ रही थी, लेकिन कुएं के पानी से नहाने के बाद, वह बिल्कुल स्वस्थ हो गई है।

यहां तक कि कुएं का पानी बिल्कुल पीने योग्य भी पाया गया है और इसका इस्तेमाल लोग पीने के लिए भी कर रहे हैं। कुएं पर लगातार स्नान करने के लिए भी लोग पहुंच रहे हैं।

गांव के लोगो का यह है कहना

गांव के निवासी नवीन कुमार सिंह जी ने जानकारी दी कि यह कुआँ कई सालों से सूखा पड़ा हुआ था लेकिन अचानक इसमें उबलता पानी आने लगा, और इसके पानी नहाने से लोगो की सालों पुरानी बीमारी भी ठीक हो रही है।

वहीं, गांव के नंद किशोर प्रसाद सिंह ने बताया कि जब वह इस कुएँ के पास से गुज रहे थे तो उन्हें पानी की खोलने की आवाज सुनाई दी। उन्होंने कुएँ में झाकर देखा तो सच में पानी खोल रहा था। इस बात की जानकारी मेने गांव में दी, और धीरे धीरे इसे देखने के लिए यहाँ भीड़ जमा होने लगी।

ज़मीन के मालिक ने कहा

ज़मीन के मालिक जिनका नाम सुबोध कुमार सिंह है उन्होंने बताया कि यह कुआँ उनका ही है और यह लगभग 10 साल से सूखा है लेकिन इसमें अचानक ही खोलता पानी आ गया जो कि बहुत ठंडा है और पीने योग्य भी है लोग यह पर नहाने भी आ रहे है। जिससे उनके पुराने शरीर के पुराने दर्द ठीक हो रहे है, यहाँ कैसे हो रहा है उन्हें नहीं पता, इसकी वजह कोई केमिकल है या और कुछ इस बात की अभी पुष्टि नहीं की गई है।

ये भी पढ़े