अब पटना से जयनगर और सहरसा पहुंचना हुआ आसान, हफ्ते में सातों दिन मिलेगी ट्रेन, जाने टाइम टेबल

दोस्तों आपको जानकर खुशी होगी कि राजधानी पटना से अब जयनगर और सहरसा जाना और आसान हो गया है क्योंकि अब सप्ताह में 6 नहीं बल्कि सातों दिन चलेगी ट्रेन।
इस खबर की पुष्टि करते हुए मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विरेंद्र कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए दानापुर-जयनगर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस और राजेंद्र नगर टर्मिनल-सहरसा-राजेंद्रनगर टर्मिनल इंटरसिटी एक्सप्रेस को अब प्रतिदिन चलाने का निर्णय किया गया है ,रेलवे ने यह निर्णय यात्रियों की बढ़ती हुई भीड़ को देखते हुए लिया है।
प्रतिदिन चलेगी जयनगर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस
सीपीआरओ ने यह जानकारी देते हुए कहा कि- गाड़ी संख्या 13225/13226 जयनगर-दानापुर-जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस को 11 जून से सप्ताह में 6 दिन के बजाएं प्रतिदिन परिचालित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसा यात्रियों की बढ़ती हुई भीड़ को देखते हुए और उनकी सुविधा के लिए किया जा रहा है।
बता दे की जयनगर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस जयनगर से खुल कर दरभंगा समस्तीपुर मुजफ्फरपुर होते हुए दानापुर आती है और वापसी में यही ट्रेन दानापुर से जयनगर होते हुए अलग-अलग स्टेशनों पर रुकती हुई जाती है।
रोज मिलेगा राजेंद्रनगर टर्मिनल से सहरसा के लिए ट्रेन
सीपीआरओ विरेंद्र कुमार ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि राजेंद्र नगर टर्मिनल और सहरसा के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 13227/13228 राजेंद्रनगर टर्मिनल-सहरसा-राजेंद्रनगर टर्मिनल इंटरसिटी एक्सप्रेस ,अब हफ्ते में छह के बजाय सातों दिन चलाया जाएगा। यह ट्रेन प्रतिदिन राजेंद्र नगर से सहरसा के लिए खुलेगी और वापसी में सहरसा से राजेंद्र नगर टर्मिनल को आएगी।
राजेंद्र नगर से सहरसा तक चलने वाली इस ट्रेन के कारण अब लोगों को भीड़ से मुक्ति मिल सकती है जिससे लोगों को अब ज्यादा शोरगुल का सामना नहीं करना पड़ेगा और उनकी यात्रा और ज्यादा सुखद होगी इसके अलावा लोगों को अब रिजर्वेशन कराने में भी कोई समस्या नहीं होगी।
11 जून से शुरू हो चुकी है ये दोनों ट्रेन
जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने इस बात की भी पुष्टि की, कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 11 जून से दोनों ट्रेन 13225/13226 जयनगर-दानापुर-जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस और 13227/13228 राजेंद्रनगर टर्मिनल-सहरसा-राजेंद्रनगर टर्मिनल इंटरसिटी एक्सप्रेस की बारंबारता को बढ़ाया गया है और इसे अब सप्ताह में 6 दिन के बदले प्रतिदिन चलाया जा रहा है।
जयनगर-दानापुर-जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस और राजेंद्रनगर टर्मिनल-सहरसा-राजेंद्रनगर टर्मिनल इंटरसिटी एक्सप्रेस, इन ट्रेनों के रोज चलने से समय की बचत हो रही और यात्री अपने मंजिल तक निश्चित समय पर पहुंच पा रहे है।