स्वादिष्ट फलाहारी साबूदाना वड़ा बनाने की विधि:-

आज हम सीखेंगे फलाहारी साबूदाना वड़ा बनाने की रेसिपी जो खाने में अत्यंत ही ज्यादा स्वादिष्ट और बनाने में भी बहुत ही ज्यादा आसान होता है तो आइए बिल्कुल भी देर ना किए हुए आज हम सीखेंगे फलाहारी साबूदाना वड़ा बनाने की रेसिपी:-

फलाहारी साबूदाना वड़ा बनाने की सामग्री:-
1-कप साबूदाना(भीगा हुआ)
2-आलू(कदूकस किया हुआ)
2-हरा मिर्च
1/2-टी स्पून काली मिर्ची
1/2-टेबल स्पून अदरक कुटा हुआ
1-टेबल स्पून नींबू का रस
अवस्यकतानुसार-तेल
अवस्यकतानुसार-हरा धनिया

फलाहारी साबूदाना वड़ा बनाने की विधि:-
फलाहारी साबूदाना बड़ा बनाने के लिए सबसे पहले आप एक कटोरे में भीगा हुआ साबूदाना कद्दूकस किया हुआ आलू नीबू का रस हरा मिर्च काली मिर्च और अदरक और निम्बू का रस हरा धनिया डालकर के इसे अच्छे से मिला लेंगे ।

फिर आप इस मिश्रण का छोटा-छोटा बाल जैसा आकार बना करके तैयार कर लेंगे बाकी के भी सारे मिश्रण से आप इसी प्रकार से बॉल्स बना करके तैयार कर लेंगे ।

आप एक अप्पे वाले पैन में तेल ग्रीस करके और बनाए हुए बॉस को चपटा करके अप्पे वाले पेन में तेल डालते हुए उसे उलट-पुलट करके फ्राई कर लेंगे ध्यान रहे इसे आपको दोनों तरफ से उलट पुलट करके पकाना है ।

तो दोस्तों तैयार है आपका गर्म गर्म एवं स्वादिष्ट फलाहारी साबूदाना वडा ।