स्वादिष्ट टोस्ट रबड़ी सैंडविच बनाने की विधि :

आज हम सीखेंगे टोस्त रबड़ी सैंडविच जो खाने में अत्यंत ही ज्यादा स्वादिष्ट और बनाने में भी बहुत ज्यादा आसान होता है जैसा कि आप देख सकते हैं तो आइए बिल्कुल भी देन ना किये हुए आज हम सीखते है टोस्ट रबड़ी सैंडविच बनाने की रेसिपी:-

टोस्ट रबड़ी सेंडविच सामग्री
4-टोस्ट
1-कप दूध का पाउडर
1/2-कप दूध
1/4 कप चीनी(पीसा हुआ)
1-टी स्पून घी
अवस्यकतानुसार -घी

टोस्ट रबड़ी सैंडविच बनाने की विधि :-
टोस्ट रबड़ी सैंडविच बनाने के लिए सबसे पहले आप गैस पर एक पैन में दूध पाउडर और चीनी डालकर के इसे अच्छे से मिलाते हुए पकाएंगे और फिर आप इस में घी डालकर के अच्छे से मिलाते हुए पका लेंगे ।

जब तक कि यह गाढा ना हो जाए फिर आप गैस बंद कर देंगे और इसे ठंडा हो जाने देंगे ,फिर अब आप गैस पर एक तवा गर्म करेंगे और फिर टोस्त में घी लगाकर कि उसे दोनों तरफ से सेक लेंगे ।

इसी प्रकार से बाकी के भी सारे टोस्त को सेक लेंगे और उसे ठंडा हो जाने देंगे अब आप टोस्त पर रबड़ी लगा कर के उसके ऊपर दूसरा टोस्त रख देंगे ।

तो दोस्तों तैयारी आपका स्वादिष्ट टोस्त रबड़ी सैंडविच ।