स्वादिष्ट कैरी और पुदीने की चटनी बनाएं इस विधि से

आज हम सीखेंगे कैरी पुदीना की चटनी बनाने की रेसिपी जैसा कि हम सब जानते हैं होली का त्यौहार आ रहा है तो क्यों ना इस त्यौहार के बनाए हुए स्नेक्स के साथ हम यह चटनी परोसे जो खाने में बहुत ही ज्यादा स्वादिष्ट और बनाने में भी बहुत ही ज्यादा आसान है तो आइए बिल्कुल भी देर न करते हुए आज हम सीखते हैं कैरी पुदीना की चटनी बनाने की रेसिपी:-

कैरी पुदीना की चटनी बनाने की सामग्री:-
1-कैरी(आम[कटा हुआ])
2-लाल मिर्च
1/4-कप पुदीना का पत्ता
1-प्याज़(कटा हुआ)
चुटकी भर हींग
1-छोटा चम्मच जीरा
1/2-छोटा चम्मच धनिया पाउडर
स्वादानुसार -नमक

कैरी पुदीना की चटनी बनाने की विधि :-

कैरी पुदीने की चटनी बनाने के लिए सबसे पहले आप मिक्सर में कैरी प्याज मिर्च इन सभी को अच्छे से पीसकर के इसका स्मूथ पेस्ट बना लें (ध्यान रहे आपको प्याज और कैरी को छोटे-छोटे टुकड़े में काट कर के ही मिक्सर में पीसना है नहीं तो आपका चटनी मोटा ही रह जाएगा और खाने में ज्यादा स्वादिष्ट नहीं लगेगा)।

अब आप इसमें स्वाद अनुसार नमक और थोड़ा सा चीनी मिला ले आप चाहे तो इसे लंच डिनर में सर्व करके अपने लंच और डिनर को और भी ज्यादा स्वादिष्ट और आकर्षित बना सकते हैं।

तो दोस्तों तैयार है आपका स्वादिष्ट कैरी पुदीने की स्वादिष्ट चटनी ।