सभी घरों में आम रस भी बहुत ही पसंद से बनाते हैं और पीते हैं. ये बहुत ही जल्दी बन कर तैयार हो जाती हैं.

सभी घरों में आम रस भी बहुत ही पसंद से बनाते हैं और पीते हैं. ये बहुत ही जल्दी बन कर तैयार हो जाती हैं.
गरमी के मौसम में ठंडा ठंडा जूस पिना तो सबको पसंद होता है. गरमी के मौसम में आम मारकेट में मिलने लगतें है. और
आम रस बनाने की आवश्यक सामग्री
- 2 लोग के लिए
- 2 पके हुए आम
- 50 ग्राम चीनी या स्वादानुसार
- 2 गिलास दूध
- 1 चेरी कटे हुए
आम रस बनाने का तरीका
- आम रस बनाने के लिए सबसे पहले आम को छीलकर उसका रस निकाल लेंगे. फिर मिक्सी जार में आम का रस,चीनी,दूध डाल कर सभी चीजों को ग्राईंड कर लेंगे.
- रस जयादा गाढ़ा लगें तो आप इश्मे थोड़ा दूध और मिला दें. फिर उसे छलनी से छान लेंगे.
- तैयार है हमारी लजीज आम रस. जो पिने में बहुत ही स्वादिष्ट लगतीं हैं.इसे सर्विंग गिलास में डाल कर उसमें आईस डाल कर ठंडा ठंडा र्सव करें. उपर से कटे हुए चेरी डाल दें.