शाम के नाश्ते में मसाला काजू की रेसिपी आप सभी को बहुत पसंद आएगी एक बार जरूर ट्राई करें

आज हम सीखेंगे टेस्टी मसाला काजू बनाने की रेसिपी जो खाने में अत्यंत ज्यादा स्वादिष्ट बनाने में भी बहुत ही ज्यादा आसान होता है तो आइए बिल्कुल भी देर ना किये हुए आज हम सखते हैं टेस्टी मसाला काजू बनाने की रेसिपी:-
टेस्टी मसाला काजू बनाने की सामग्री:-
2-कप काजू
1/3-कप बेसन
1-टी स्पून लाल मिर्च पाउडर
1/2-टी स्पून अमचूर पाउडर
1/2-टी स्पून सौफ(कुटा हुआ)
1/2-टी स्पून गरम मसाला
स्वादानुसार-नमक
अवस्यकतानुसार-पानी
अवस्यकतानुसार -तेल
टेस्टी मसाला काजू बनाने की विधि:-
मसाला काजू बनाने के लिए सबसे पहले आप एक कटोरे में काजू नमक हल्दी लाल मिर्च पाउडर आमचूर पाउडर गरम मसाला और बेसन डालकर के इससे अच्छे से मिला लेंगे अगर जरूरत पड़े तो आप इसमें थोड़ा पानी भी डाल सकते हैं ।
अब आप काजू को अच्छे से बेसन के साथ मैरीनेट कर लें और उसे अलग रख दें ।
अब आप गैस पर एक कढ़ाई में तेल गर्म करें और फिर आप उसमें मैरिनेट किया हुआ काजू को डाल कर के उसे धीमी आच पर इसे उलट पलट कर के क्रिस्पी होने तक तलें ।
तो दोस्तों तैयार है आपका गरमा गरम एवं स्वादिष्ट मसाला काजू आप चाहे तो इसे एक एयरटाइट कंटेनर में भरकर के महीनों तक रख सकते हैं।