शाम के नाश्ते में बनाए टेस्टी बिस्किट स्नैक्स की रेसिपी

आज हम सीखेंगे बिस्कुट स्नैक्स बनाने की रेसिपी जिसे बनाना इतना ज्यादा आसान है कि हम उसे चुटकियों मिनटों में बना करके तुरंत तैयार कर सकते हैं और यह खाने में बहुत ही ज्यादा स्वादिष्ट और बनाने में भी बहुत ही ज्यादा आसान होता है तो आइए बिल्कुल भी देर न किए हुए आज हम सीखते हैं बिस्कुट स्नैक्स बनाने की रेसिपी:-
बिस्कुट स्नैक्स बनाने की सामग्री:-
1-पैकेट मोनाको बिस्कुट
1-आलू(मैश किया हुआ)
1-प्याज(कटा हुआ)
1-टमाटर(कटा हुआ)
1/2-कप सेब भुजिया
1/2-टेबल स्पून चाट मसाला
स्वादानुसार -नमक
3-टेबल स्पून सॉस
बिस्कुट स्नैक्स बनाने की विधि :-
बिस्किट स्नैक्स बनाने के लिए सबसे पहले आप एक कटोरे में मैश क्या हुआ आलू नमक चाट मसाला डालकर के उसे अच्छे से मिला ले।
फिर अब आप एक प्लेट में बिस्कुट को निकाल ले और फिर आप उसके ऊपर मैश किए हुए आलू वाले मिश्रण को डाल कर के उसे दबा कर के थोड़ा चपटा कर ले।
फिर आप उसके ऊपर टमाटर प्याज और सॉस डाल दे फिर आप उसको सेव भुजिया से गार्निशिंग कर दे ।
तो दोस्तों तैयार है आपका स्वादिष्ट बिस्कुट स्नेक्स ।