लौकी का स्वादिष्ट रायता बनाने की विधि

आज हम आप सभी को लौकी का रायता बनाना सिखाने वाले हैं।यह खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगता है ।और सभी इसे बहुत ही चाव से खाते हैं आप भी इसे अपने घर बना सकते हैं ।यह रेसिपी सभी को बहुत पसंद आती है और इसको बनाने में कोई झंझट भी नहीं है तो आइए सीखते हैं।
8मिनट
लौकी का रायता बनाने का आवश्यक सामग्री
- 2सर्व1 कप दही
- 1/4 कप लौकी कद्दूकस की हुई
- 1 चम्मच भुना जीरा पाउडर
- 1/2 चम्मच धनिया पत्ती
- 1/4 चम्मच लालमिर्च पाउडर
- स्वादानुसार काला नमक
लौकी का रायता बनाने का तरीका
- दही को मिक्सिंग बाउल में डालकर फेंट लें।अब लौकी को थोड़ा सा पानी के साथ सॉस पैन में डालकर उबाल लें ।ओर
ठंडा करके निचोड़कर अलग रख ले। - अब दही में सभी सामिग्री को डालकर मिक्स कर ले।
- तैयार है हमारा लौकी का रायता