रेस्टोरेंट स्टाइल टेस्टी शाही पनीर बनाने का तरीका

आज हम सीखेंगे रेस्टोरेंट स्टाइल शाही पनीर बनाने की रेसिपी जैसा कि हम सब जानते हैं पनीर खाने में इतना ज्यादा स्वादिष्ट होता है कि हम बाकी की सारी सब्जियां खाना और बनाना भूल जाते हैं तू आज हम उसी प्रकार का एक और व्यंजन सीखेंगे जिसका नाम है शाही पनीर जो खाने में अत्यंत ही ज्यादा स्वादिष्ट और बनाने में भी बहुत ही ज्यादा आसान होता है तो आइए बिल्कुल भी तैरने के हुए आज हम सखते हैं रेस्टोरेंट स्टाइल शाही पनीर बनाने की रेसिपी:-
रेस्टोरेंट स्टाइल शाही पनीर बनाने की सामग्री:-
5-कप पनीर
3-टमाटर
2-कप दही
2-कप दूध
1/2-टेबल स्पून लाल मिर्च पाउडर
5-टेबल स्पून शाही पनीर मसाला
1-टेबल स्पून अदरक लहसुन का पेस्ट
स्वादानुसार -नमक
रेस्टोरेंट स्टाइल शाही पनीर बनाने की विधि:-
रेस्टोरेंट्स स्टाइल शाही पनीर बनाने के लिए सबसे पहले आप गैस पर एक कढ़ाई में तेल गरम करें उसमें आप अदरक लहसुन का पेस्ट और पिसा हुआ टमाटर डाल करके उसे अच्छे से भून ले।
जब तक कि वह तेल ना छोड़ दे फिर आप उसमें दूध और शाही पनीर मसाला डालें और इसे अच्छे से मिला दे और 2 मिनट तक पकने दें ।
फिर आप इसमें लाल मिर्च पाउडर और नमक डालकर के इसे अच्छे से मिला ले फिर आप इसमें दही,पानी और कटे हुए पनीर डालकर के इस से 10 मिनट तक पकने दें ।
तो दोस्तों तैयार है आपका गरमा गरम एवं स्वादिष्ट रेस्टोरेंट स्टाइल शाही पनीर अब आप इसे रोटी या जिरा राइस के साथ परोसे ।
[