रात की बची हुई रोटियों से टेस्टी नाश्ता बनाने का तरीका

आज हम सीखेंगे रोटी नाश्ता बनाने की रेसिपी जो खाने में अत्यंत ही ज्यादा स्वादिष्ट और बनाने में भी बहुत ही ज्यादा आसान होता है तो आइए बिल्कुल भी देर ना किए हुए आज हम सीखते हैं रोटी नाश्ता बनाने की रेसिपी:-
रोटी नाश्ता बनाने की सामग्री:-
- 5-रोटि
- 1 प्याज(बारीक कटा हुआ)
- 1/2-शिमला मिर्च(कटा हुआ)
- 1-गाजर(कटा हुआ)
- 1/2-छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
- 1/2-छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर
- स्वादानुसार-नमक
- अवस्यकतानुसार-तेल
रोटी नाश्ता बनाने की विधि
- रोटी नाश्ता बनाने के लिए सबसे पहले आप एक कटोरे में सारे रोटियों की छोटे-छोटे टुकड़े कर ले और फिर आप उसमें एक कप जितना पानी डाल करके इसे अच्छे से गिला कर ले ।
- फिर जब यह गिला हो जाए तब आप इसे मैश कर लें और फिर आप इसमें शिमला मिर्च गाजर हरा धनिया प्याज नमक काली मिर्च लाल मिर्च डालकर के इन सभी को अच्छे से मिला ले ।
- फिर जब यह आटे की तरह हो जाए तब आप इसकी छोटे-छोटे गोल बना ले अब आप गैस पर एक कढ़ाई में तेल गरम करें और बनाए हुए गोले को धीमी आंच पर सुनहरा भूरा होने तक तल लें ।
- तो दोस्तों तैयार है आपका गरमा-गरम एवं स्वादिष्ट रोटी नाश्ता।