मीठी सेवइयां की रेसिपी आपको बहुत पसंद आएगी

मीठी सेवइयां की रेसिपी आपको बहुत पसंद आएगी

आज सीखेंगे घर पर मीठी सेवइयां बनाना इसे बनाना बहुत ही आसान है। बहुत ही कम समय में या बन जाता है।यह खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगता है ।और सभी इसे बहुत ही चाव से खाते हैं आप भी इसे अपने घर बना सकते हैं ।यह रेसिपी सभी को बहुत पसंद आती है और इसको बनाने में कोई झंझट भी नहीं है तो आइए सीखते हैं।

20 मिनट

मीठी सेवइयां बनाने की सामग्री

  • 2सर्व1/2 कप सेवइयां
  • 1 कप दूध
  • 1/2 टीएसपी इलायची पाउडर
  • 1/4 कप चीनी
  • 4-5 काजू
  • 4-5 बादाम
  • 6 किसमिस
  • 1 टीएसपी घी

मीठी सेवइयां बनाने का तरीका

  • एक पैन में घी डालकर हल्का गर्म होने पर काजू बादाम को भून लें।और खलड में कूट ले दरदरा बचे हुए घी में सेवइयां डाल कर सुनहरा होने तक भून लेवे।
  • अब उसी पैन में दूध को डालकर उबाल आने के बाद सेवइयां डालकर 3-4मिंट पका लें। अब उसमे
  • चीनी,काजू,बादाम,किसमिस ओर इलायची पाउडर डालकर 5-6मिनट ओर पका लें।तैयार है हमारी मीठी सेवइयां।