मार्केट के कस्टर्ड पाउडर के दाम है आधे पैसे में बनाएं घर पर स्वादिष्ट कस्टर्ड पाउडर

मार्केट के कस्टर्ड पाउडर के दाम है आधे पैसे में बनाएं घर पर स्वादिष्ट कस्टर्ड पाउडर
मार्केट में मिलने वाले कस्टर्ड पाउडर को हम मार्केट से आधे दाम में घर पर बना सकते हैं यह बहुत ही ज्यादा पसंद आता है बच्चों को और हमेशा ऐसे खाने की डिमांड भी होती रहती है आइए जानते हैं घर पर आसानी से कस्टर्ड पाउडर कैसे बनाते हैं
कस्टर्ड पाउडर बनाने के लिए आपको चाहिए
* कॉर्न फ्लोर Corn flour – 1 कप
* चीनी sugar – पीसी हुई 1 कप
* पीला फूड कलर yellow food color – 2 चुटकी
* काजू Cashew – 1/3 कप
* मिल्क पाउडर Milk powder – 1/3 कप
कस्टर्ड पाउडर बनाने का तरीका
- ग्राइंडर जार में सारी सामग्री डाल कर पीस लीजिए लगभग 4-5 मिनट रुक रुक कर चलाते हुए पीस ले जब तक की ये एकदम बारीक पाउडर न बन जाए. अगर आप वैनिला फ्लेवर का कस्टर्ड पाउडर बनाना चाहते है, तो पिसते वक्त 1 छोटा चम्मच वैनिला एसेंस डाल दे.
- जब कस्टर्ड पाउडर पिस जाए तो इसे ठंडा कर ले, फिर किसी एयरटाइट जार में भरकर स्टोर करें.इसे आप 3-4 महीने तक स्टोर कर के रख सकती है.