बिहार में 1202 करोड़ की लागत से 188 भवनों का उद्घाटन मुख्यमंत्री द्वारा किया गया, जाने

बीते दिन गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा 16 विभागों की 1202 करोड़ 39 लाख की लागत से नवनिर्मित 188 भवनों का उद्घाटन किया गया जबकि 16 विभागों की 697 करोड़ 15 लाख से बनने वाले लगभग 56 भवनों का आधारशिला भी रखी जिस भवनों का उद्घाटन किया गया उसमें खासकर मिथिला चित्रकला संस्था और मिथिला ललित संग्रहालय भी शामिल है इसके अलावा मोतिहारी और बेतिया में 2 हजार लोगों के बैठने की क्षमता के साथ प्रेक्षागृह गई बनाई गई है।
आपको बता दूं जिन भवनों का उद्घाटन किया गया उनमें लगभग 29 आईटीआई भी शामिल है वहीं पॉलिटेक्निक संस्था छात्र, छात्राओं के लिए आवासीय विद्यालय सहित कई अन्य भवनों का उद्घाटन भी किया गया है इसमें ग्रामीण विकास, जल संसाधन, पशु एवं मत्स्य संसाधन सहकारिता कला संस्कृति इत्यादि विभाग के भवन भी शामिल है।
माननीय मुख्यमंत्री जी ने इस मौके पर कहा कि मुझे खुशी है कि आज मिथिला चित्रकला संस्था और मिथिला ललित संग्रहालय के भवन की उद्घाटन हो गई है इसके लिए हम दो तीन बार मधुबनी गए और इसके निर्माण के लिए स्थानों का चुनाव की जिसमें कई दिक्कतें भी आए पर अब इस निर्माण के बाद इस संस्था द्वारा चित्रकला सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा और डिग्री कोर्स भी जल्द ही शुरू की जाएगी यह संस्थान मधुबनी पेंटिंग को व्यवसायिक उपलब्धि दिलाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
फिलहाल मुख्यमंत्री द्वारा जिन भवनों की आधारशिला रखी गई उसमे से मुजफ्फरपुर में 2 हजार लोग बैठने की क्षमता वाले प्रेक्षागृह बनाई गई है, वाल्मीकि सभागार और 102 कमरों की आधारशिला, किशनगंज जिले में शैया वाले अल्पसंख्यक आयोग का छात्रावास जबकि दरभंगा में 220 शैया वाले अल्पसंख्यक बालक छात्रावास जैसे भवनों का निर्माण किया गया है।