बिहार के इन चार शहरों में बनेंगे रिंग रोड, केंद्र ने दी मंजूरी मिलेगा जाम से निजात

बिहार वासियों के लिए एक और बड़ी सौगात केंद्र सरकार के द्वारा बिहार को हरी झंडी अब बिहार को और बढ़-चढ़कर इंफ्रास्ट्रक्चर के मामलों में बढ़ावा मिल जाएगी हाल ही में सूबे के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बिहार में रिंग रोड बनाने के संदर्भ में एक प्रस्ताव लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की थी जिसके दौरान पथ निर्माण मंत्री ने बिहार के 4 बड़े शहरों में रिंग रोड के निर्माण को आवश्यक पूर्ण बताये जिसमें बिहार के राजधानी पटना सहित अन्य कई महत्वपूर्ण शहरों में ट्रैफिक जाम की समस्या के कारण होने वाले आम नागरिकों की परेशानियां की भी बात की।
इन सभी परिस्थितियों को देखते हुए पथ निर्माण मंत्री ने कहा कि केंद्रीय मंत्री की तरफ से उनकी प्रस्तावना पर सकारात्मक रुख दिखाते हुऐ बिहार के एनएचएआई को बिहार के बड़े शहर गया, दरभंगा, मुजफ्फरपुर एवं भागलपुर इन सभी बड़े शहरों मे रिंग रोड के लिए फीजिबिलिटी रिपोर्ट बनाने के लिए कही है और फिर इसके बाद इन शहरों में रिंग रोड की खाका भी तैयार किए जाने की बात की गई है वैसे देखा जाए तो वर्तमान में एनएचएआई के द्वारा पटना में रिंग रोड का निर्माण प्रारंभ है।
केंद्र सरकार की तरफ से अगर देखी जाए तो बिहार में सड़क क्षेत्र के सहयोग में इन रिंग रोड के अलावा एक्सप्रेसवे एवं कई अन्य निर्माण बीते समय से चल रही है जबकि इस बैठक के दौरान बिहार में चल रहे एनएच की अन्य परियोजनाओं पर भी खुलकर बातचीत की गई है जिसमें मंत्री के साथ बिहार के पथ निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता नीरज सक्सेना एवं कार्यपालक अभियंता भास्कर मिश्रा भी उपस्थित थे।