बिना रगड़े लोहे के जले तवे को बढ़िया चमकाने का आसान तरीका Clean Burn utensils

जले हुए लोहे के तवे में लाएं चमक इस तरीके से।
कई बार तो ऐसा होता है कि दवा इतना ज्यादा जल जाता है कि हमें लास्ट में उसे फेंकना पड़ जाता है क्योंकि वह छूटने का नाम ही नहीं लेता पर आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स एंड ट्रिक्स बताएंगे जिससे आप आसानी से जले हुए तवे को साफ कर सकते हैं तो आइए बिल्कुल भी देर ना किए हुए आज हम सीखते हैं जले हुए तवे को साफ करने के तरीके
- तवे को गरम कर के साफ करें
- अगर आपका दवा ज्यादा नहीं बस थोड़ा सा ही जला है यानी कि सिर्फ उस पर कार्बन जमा हुआ है तो आप सभी को तेज आज पर गैस पर गरम करें और फिर आप उसे विश्वास से लोहे के स्क्रबर की मदद से उसे साफ कर लें ऐसा करने से आप का तवा पहले जैसा चमकने लगेगा ।
- नमक और नींबू से करें साफ
- अगर आप का तवा बहुत ज्यादा जल चुका है तो आप आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है आप बस तवा को हल्का गर्म करें उसके ऊपर नमक डाल कर के उसे फैलाएं फिर जब नमक का रंग भूरा हो जाए तब आप उस चम्मच को सूखे लोहे के स्क्रबर से रगड़े और जब उस पर रगड़ने का हल्का दाग रह जाए तब आप उसके ऊपर एक नींबू निचोड़ करके उस दावे को साफ करें और फिर आप उसे नॉर्मल पानी से धो दें ऐसा करने से आपका तवा बहुत ही जल्दी साफ और चमकदार हो जाएगा ।
- सिरके से तवा को साफ करें
- अगर आपको तवे को एकदम जैसे आपने दुकान से लाया था वैसे आप को चमकाना है तो सबसे पहले आप दवे को उल्टा पलट दें और फिर आप इसे के जहाज पर अच्छे से गर्म करें फिर आप गैस बंद करके इसके ऊपर सिरका डालें और पूरे तवे पर इसे फैलाएं और फिर आप इसे लोहे के स्क्रबर से साफ कर दे ऐसा करने से आप का तवा बिल्कुल पहले जैसा चमक उठेगा और अगर आप चाहे तो सिरका से बाकी की अन्य बर्तन भी बिल्कुल इसी प्रकार साफ कर सकते हैं ।
- टिप्पणी-
- तवे पर आप रोटी या पराठा ही बनाए अगर आप तवे पर सब्जियां चावल गर्म करते हैं तो तवा गीला हो जाएगा जिसके वजह से तभी मैं जल्द ही जंग लगने की संभावना होती है।
- अगर तवा ज्यादा जल जाता है तो आप इसे दोबारा इस्तेमाल करने से पहले इससे अच्छे से रगड़ करके जरूर साफ कर ले ।