पटना में उखाड़ी जाएगी एक और रेल लाइन, अटल पथ की तरह बनेगी नई फोर लेन सड़क, जानें पूरा प्लान

बिहार की राजधानी पटना में यातायात की सुविधा को दुरुस्त करने के उदेश्य से सरकार कई तरह की योजनाओं पर काम कर रही है, पटना मेट्रो से लेकर सड़कों का चौड़ीकरण और नए सडकों का भी निर्माण कराया जा रहा है। इसी क्रम में अटल पथ के तर्ज पर एक नए फोरलेन सड़क का निर्माण कराया जा रहा है जिससे लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी।
मिली जानकारी के मुताबिक पटना साहिब स्टेशन से जेपी गंगा पथ तक फोरलेन सड़क बनायी जाएगी, 1.55 किलोमीटर लंबी यह संपर्क फोरलेन पटना सिटी अशोक राजपथ के ऊपर से गुजरेगी, वहीं घनी आबादी के बीच एक्सप्रेस-वे के दोनों ओर मोहल्ले के नागरिकों के आवागमन के लिए सर्विस लेन बनायी जाएगी।
इस सड़क का निर्माण बिहार राज्य पथ विकास निगम द्वारा लगभग 57 करोड़ की लागत से कराया जा रहा है, गंगा पथ से पटना घाट तक छह लेन रोड होगी इसके साथ ही पटना सिटी की घनी आबादी में फोरलेन के साथ सर्विस लेन होगी।
अशोक राजपथ क्रासिंग के पास ऊपर दो लेन फ्लाई ओवर होगा, दीघा-आर ब्लॉक रेल लाइन को हटाकर अटल पथ का निर्माण करा दिया गया है अब पटना साहिब – पटना घाट रेल लाइन हटाकर आधुनिक फोरलेन का डीपीआर तैयार कर लिया गया है।
ये भी बता दे कि इस सड़क के माध्यम से एक तरफ दीदारगंज से दीघा के बीच बसी आबादी को पटना साहिब स्टेशन जाने के लिए सहूलियत मिलेगी तो दूसरी तरफ बिदुपुर – कच्ची दरगाह छह लेन गंगा पुल से इस मार्ग को जोड़ दिया जाएगा। गंगा पथ दीदारगंज में समाप्त होगा, जहां से फतुहा की ओर जाने के लिए पुराना एनएच 30 और आरओबी से दीदारगंज- बख्तियारपुर फोर लेन का संपर्क जोगा।