पटना का तारामंडल अब होगा 3D कार्य शुरू, जाने

बचपन से अंतरिक्ष एक ऐसा विषय है जिसको लेकर बच्चे बूढ़े हर कोई जिज्ञासु रहते है तो वही राज्य सरकार के द्वारा बिहार की पहली 3D प्लेटोरियम को समायोजित करने की योजना शुरू कर दी गई है जी हां यहां बात की जा रही है बिहार की राजधानी पटना में बने तारामंडल को अपडेट करने की जिसमें आप सौरमंडल को और अच्छी तरह से देख कर करीब महसूस कर पाएंगे हाल ही में दिए गए निर्देश के अनुसार इनकी रिनोवेशन की कार्य शुरू कर दी गई है

पटना के तारामंडल भवन के स्ट्रक्चर एवं लोड को समझते हुए बीते शनिवार से ही इस ऑडिटोरियम के इंटीरियर रिनोवेशन पर काम शुरू कर दी गई है जिसमें सबसे पहले तारामंडल के वाटर यूनिफिकेशन और इंसुलेशन का काम किया गया इसके साथ-साथ भवन के और भी आधुनिकरण करने की जिम्मेदारी जर्मन की एक कंपनी कालजाइज को दी गई है जिसके अंतर्गत किए जाने वाले बदलाव निम्न है


तकरीबन 6 प्रोजेक्टर के जरिए चलेंगी फिल्म

बन रहे नये तारामंडल में दर्शकों को लगभग 6 प्रोजेक्टर के माध्यम से 3D पर आधारित सौर मंडल की वर्ल्ड क्लास फिल्में दिखाई जाएंगी जिसमें ऑडिटोरियम का पावर रूम ऑडिटोरियम के नीचे होगा और कंट्रोल पैनल भी ऑडिटोरियम के कोने में बनाए जाएंगे

इसमें राज्य की पहली 3D प्लेटोरियम भी बनेगा

इसके अंतर्गत लाइटिंग एवं एकूस्टिक साउंड ट्रीटमेंट मे कार्य किया जाएगा जिससे दर्शकों को फिल्म देखने मैं ऐसा एहसास होगा कि वह सौर मंडल के काफी करीब है