टेस्टी ब्रेड ऑमलेट बनाने की विधि।

आज हम सीखेंगे ब्रेड आमलेट बनाने की रेसिपी जो खाने में अत्यंत ही ज्यादा स्वादिष्ट और बनाने में भी बहुत ही ज्यादा आसान होता है तो आइए बिल्कुल भी देर ना किए हुए आज हम सीखते हैं ब्रेड आमलेट बनाने की रेसिपी

ब्रेड ऑमलेट की सामग्री

  • 1-ब्रेड
  • 1-अंडा
  • 1 गाजर(कदूकस किया हुआ)
  • 1-शिमला मिर्च(बारीक कटा हुआ)
  • 1-टमाटर(बारीक कटा हुआ)
  • 1/2-छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • 1/2-छोटा चम्मच चाट मसाला
  • स्वादानुसार नमक
  • अवस्यकतानुसार-तेल

ब्रेड ऑमलेट बनाने की वि​धि

  • ब्रेड आमलेट बनाने के लिए सबसे पहले आप एक कटोरे में अंडा को फोड़ कर के डालें और उसे अच्छे से फेट ले अब आप इसमें कद्दूकस किया हुआ गाजर हरा मिर्च हरा प्याज टमाटर शिमला में मिर्ची डाल करके इन सभी चीजों को अच्छे से मिला दे और फिर आप इसमें लाल मिर्च पाउडर चाट मसाला ,नमक औऱ तेल डाल करके इसे अंडे के साथ अच्छे से मिला दे ।
  • अब आप गैस पर एक तवा गर्म करेंगे और उसके चारों तरफ तेल लगा ले ओर फिर बनाए हुए मिश्रण को उस पर डाल कर के दोनों तरफ उलट-पुलट करके उसे सेक लेंगे ।
  • फिर आप उस ऑमलेट के ऊपर ब्रेड को डालकर के आमलेट को फोल्ड कर दें बाकी के भी सारे ब्रेड वाले आमलेट ऐसी बना करके तैयार कर ले ।
  • तो दोस्तों तैयार है आपका गरमा-गरम एवं स्वादिष्ट ब्रेड आमलेट ।