जब बड़ी मां से लिपटकर रोने लगे चिराग तो मां ने थाम लिया हाथ, बोलीं- मैं हूं तेरे साथ

लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) में दोनों तरफ से दावेदारी की लड़ाई जारी है, रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान (Chirag Paswan) अपनी आशीर्वाद यात्रा के जरिये जन समर्थन जुटाने की मुहिम में लगे हुए हैं। बता दे की 5 जुलाई को दिवंगत पिता रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) की जयंती पर चिराग ने वैशाली जिले के हाजीपुर से अपनी इस यात्रा को शुरू किया था जो कि समस्तीपुर और बेगूसराय होते हुे खगड़िया पहुंच गई।
खगड़िया में चिराग शहरबन्नी गांव पहुंचे जहाँ चिराग की बड़ी मां स्वर्गीय राम विलास पासवान की पहली पत्नी राजकुमारी देवी रहती हैं, यहाँ पहुंचकर चिराग ने उनसे मुलाकात किया। अपनी बड़ी माँ से मिलते ही चिराग पासवान भावुक हो गए और उनसे लिपटकर रोने लगे. चिराग ने अपनी बड़ी मां से अपने चाचा की शिकायत करते हुए भावुकता से कहा- मां चाचा ने मेरे साथ गलत किया है।
सब ठीक हो जायेगा
चिराग की बड़ी मां राजकुमारी देवी ने कहा कि तुम अपने को अकेले क्यों समझ रहे हो, हम लोग हैं न तुम्हारे साथ। राजकुमारी देवी ने चिराग पासवान को बेटा कहते हुए अपने हाथों से खीर खिलाई और सिर पर पगड़ी पहनाईं, दोनों एक लम्बे समय के बाद एक दूसरे से मिले है। चिराग ने जब अपने चाचा की शिकायत करते हुए अपने साथ गलत होने की बात कही तो माँ ने चिराग को समझते हुए कहा – बेटा सब ठीक हो जाएगा।
आपको बता दे कि लोजपा में चल रहे चाचा भतीजा के बीच सियासी लड़ाई से राजकुमारी देवी काफी चिंतित है, एक मीडिया चैनल से बात करते हुए राजकुमारी देवी ने कहा था कि पशुपति कुमार पारस को पहले अपने परिवार को टूटने से बचना चाहिए. रामविलास पासवान ने इस परिवार को अपने संघर्ष और मेहनत से राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाया है।