क्या है अभी भी जीवित है प्लेऑफ की उम्मीद? मुंबई-चेन्नई मैच से पहले समझे पूरा समीकरण

आज गुरुवार को आईपीएल (IPL) की दो सबसे बड़ी टीमें चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) आमने सामने होगी, ये दोनों टीमों ने भले ही आईपीएल में सबसे अधिक बार ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया है लेकिन इस साल दोनों ही टीमों की हालत ख़राब है।

यह सत्र चेन्नई और मुंबई जैसी आइपीएल की दो सबसे कामयाब टीमों के लिए निराशाजनक रहा है। चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) का लक्ष्य टूर्नामेंट में अस्तित्व बचाए रखने का होगा, जबकि प्लेआफ की दौड़ से बाहर हो चुकी मुंबई इंडियंस (MI) के पास खोने के लिए कुछ नहीं है। तो आइये जानते है आखिर क्या है पूरा समीकरण। 

तकनीकी रूप से जीवित है चेन्नई

अगर इस मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) की हार होती है तो सीधे तौर से मुंबई की तरह चेन्नई भी टूर्नामेंट में प्लेऑफ के रेस से बाहर हो जाएगी लेकिन जीत के बाद तकनीकी रूप से चेन्नई आगे भी दौड़ में रहेगी बशर्ते बाकी मैचों के नतीजे उसके अनुकूल रहें।

पिछली बार दोनों टीमों के मुकाबले में महेंद्र सिंह धौनी (MS Dhoni) ने अपना फिनिशिंग अंदाज दिखाकर जीत दिलाई थी, मुंबई के लिए बाकी सारे मैच औपचारिकता के हैं और उन्हें मुकम्मिल प्रदर्शन करना होगा। फिलहाल टेबल टॉपर गुजरात टाइटंस प्लेऑफ का सफर तय कर चुकी है।

पॉइंट्स टेबल की स्थिति

अगर आईपीएल के मौजूदा पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो गुजरात और लखनऊ पहले और दूसरे पायदान पर है। राजस्थान और बैंगलोर 14 अंकों के साथ तीसरे और चौथे पायदान पर है।

दिल्ली ने अंतिम मुकाबले में जीत दर्ज कर दो अंक अर्जित किए और फिलहाल 12 अंक के साथ पांचवे स्थान पर है। अन्य टीमों के रैंकिंग को निचे के टेबल में देखा जा सकता है।

वर्तमान स्थिति को देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है कि गुजरात के साथ लखनऊ की भी प्लेऑफ में स्थान लगभग पक्की ही है ऐसे में अन्य दो स्थानों के लिए कई दावेदार है और यहाँ से लीग के सभी मैचों के परिणाम इसकी तस्वीर और साफ़ करेगी।