इस विधि से घर पर उपाय इलायची का पौधा

क्या आपको पता है कि घर पर इलायची लगाना भी बहुत आसान है इलायची एक स्वादिष्ट मसाला है जिसे आप मीठा, नमकीन ,खट्टे किसी भी तरह की रेसिपी मैं यूज करते हैं लेकिन कितना अच्छा होगा इस महंगे सामग्री को अगर आप अपने किचन गार्डन में ही उगा सके ।आइए जानते हैं घर पर इलायची कैसे लगाते हैं
इलायची का पौधा उगाने का तरीका
- इलायची का पौधा दो तरीके से उगाया जा सकता है आप इसे बीच से उगा सकते हैं
- या फिर आप इसे इलायची के पौधे से निकलने वाले पौधे से भी लगा सकते हैं
- इलायची के पौधे को बीज से उगाना कोई आसान काम नहीं है क्योंकि इसके लिए जरूरी है बीज का उच्चतम क्वालिटी का होना जो कि बहुत ही मुश्किल से प्राप्त होता है इसे उगाने के लिए मौसम में गर्मी और नबी होना जरूरी है यही वजह है कि यह समुद्र तटीय इलाकों में आसानी से पाया जाता है
- इलायची के पौधे उगाने के लिए लाल या काली मिट्टी की जरूरत होती है अगर आपके पास बलुई चिकनी काली मिट्टी है तो यह इलायची का पौधा उगाने के लिए उपयुक्त है
- इलायची के पौधे बहुत तेजी से उग जाते हैं इसीलिए इन्हें गमलों की जगह मिट्टी में लगाने की कोशिश करनी चाहिए और समय-समय पर नए निकले हुए पौधों को निकालकर अलग जगह पर बो देना चाहिए
- इसे उगाने के लिए अच्छे खासे धूप और गोबर की खाद की जरूरत होती है जिससे इलायची का पौधा मजबूत रहता है
समय पर इसने कीटनाशक का छिड़काव भी करते रहे।