अब बिहार के हर जिले में चलेंगे इलेक्ट्रिक एवं CNG बसें, जाने

राज्य भर में पेट्रोल एवं डीजल से चल रही वाहनों से होने वाले प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए राज्य के परिवहन विभाग ने राज्य की अत्यधिक प्रदूषण से राहत एवं बेहतर पर्यावरण के लिए एक योजना बनाई है जिसके तहत राज्य भर के जिलों में इस साल के अंत तक इलेक्ट्रिक एवं सीएनजी बस चलावाने की तैयारी की जा रही है इसे लेकर परिवहन विभाग ने अपनी पूरी विभागीय तैयारी कर चुकी है पर कुछ तकनीकी कारणों से फिलहाल पटना के अलावा एक दो जिलों में ही इसकी ट्रायल कि शुरुआत हो चुकी है पर बहुत जल्द राज्य के सभी जिलों में सीएनजी एवं इलेक्ट्रिक वाहन दौड़ने लगेंगे जिसका लाभ आम नागरिकों को भी मिलेगा।

इसके साथ ही राज्य भर में प्रदूषण कम हो एवं अन्य भी कई मुख्य पहलुओं पर शुक्रवार को परिवहन मंत्री शीला कुमारी ने अधिवेशन भवन में आयोजित चंदल दस्ता सिपाहियों के एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान उन्होंने नवनियुक्त लगभग 347 चंदल सिपाही से कही यदि आप अपने दायित्व का निर्माण अच्छी तरह करेंगे तो राज्य में दुर्घटना भी कम होगी क्योंकि क्योंकि आज के समय सबसे अधिक सड़क दुर्घटना खासकर अकुशल चालकों के कारण ही होती है जिसके लिए इस पर आप सभी को अच्छे से काम करनी होगी ताकि दुर्घटना कम हो सके इसी मौके पर मौजूद परिवहन आयुक्त सीमा त्रिपाठी सहित कई अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।

परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने कहां कि लगभग 30 साल बाद इतनी संख्या में चंदल दस्ता बहाली की गई है अब से कुछ वर्ष पहले मात्र 4 चंदल सिपाही ही थे यह राज्य सरकार के निर्देश पर बहाली हुई है जिसका लाभ आम लोगों और विभाग को भी मिलेगा इसलिए सभी लोग ईमानदारी से काम करें ताकि बेहतर काम करने वाले को विभाग के तरफ से पुरस्कृत भी किया जाए।